देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को अरबों रुपये की सौगात देंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें…
12 Oct 20231:59:00 PM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: जागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पीएम मोदी को मूर्ति के साथ-साथ कई तोहफे भेंट किए गए। इसी बीच पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना भी की।
12 Oct 20231:25:36 PM
6 साल में बेरोजगारी दर सबसे निचले स्तर पर
उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- भारत में बेरोजगारी दर पिछले छह सालों में सबसे निचले स्तर पर है।
12 Oct 20231:03:04 PM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में जुटने लगी भीड़, पीएम मोदी करेंगे स
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुट रही है। सभास्थल एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम मोदी स्टॉल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इसी संबोधन को सुनने के लिए अब लोग इकट्ठा होने लगा हैं।
12 Oct 202312:55:03 PM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है जागेश्वर
अल्मोड़ा। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए जागेश्वर धाम सज गया है। फूलों से गेट और मंदिर को सजाया गया है। इसके साथ-साथ जागेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
12 Oct 202312:22:10 PM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: पीएम मोदी ने की जवानों से मुलाकात
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वीर सपूतों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने गुंजी गांव में लोगों से मिलने के बाद भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों से बातचीत की। इस मुलाकात की तस्वीर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साझा की।
12 Oct 202312:10:29 PM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: थोड़ी देर में जागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। मोदी दौरे को लेकर जागेश्वर धाम समेत क्षेत्र भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी मोटरमार्ग में 972 पुलिस कार्मिकों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
12 Oct 202311:39:42 AM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE : जब बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर फेरा हाथ
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में लोगों से मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
12 Oct 202311:16:30 AM
PM Modi in Uttarakhand LIVE: पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर पीएम मोदी ने आजमाया हाथ
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव का भी दौरा किया। इस खास मौके पर पीए मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया।
12 Oct 202311:10:42 AM
PM Modi in Uttarakhand LIVE: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा कि। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।
12 Oct 202311:08:02 AM
PM Modi in Uttarakhand LIVE: पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने लगाया ध्यान
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती कुंड में भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने आरती की और इसके साथ ही डमरू भी बजाया। दर्शन के दौरान उन्होंने विशेष पूजा की।
12 Oct 202310:34:10 AM
PM Modi in Uttarakhand LIVE: पीएम मोदी ने पहना ये विशेष वस्त्र
पिथौरागढ़। पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए वस्त्र रं व्यंठलो और पगड़ी पहनी। रं व्यंएठलो परम्परा में पवित्र वस्त्र माना जाता है। पुरुष प्रत्येक शुभ कार्यो और धार्मिक आयोजनों पर इसे पहनते है। प्रधानमंत्री के लिए उपहार के लिए व्यास घाटी के ग्रामीणों ने इसे तैयार किया था। स्थानीय परम्परा में पगड़ी पहनाने की प्रथा है।
12 Oct 202310:19:16 AM
PM Modi in Uttarakhand LIVE: जागेश्ववर धाम में पीएम मोदी करेंगे पूजा
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के बाद अब जागेश्वर धाम की तस्वीर बदल जाएगी। इसे भी केदारनाथ के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
12 Oct 202310:13:31 AM
PM Modi in Uttarakhand LIVE: पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर पार्वती कुंड की पूजा की। कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां ध्यान भी लगाया।
12 Oct 20239:59:08 AM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: सीएम धामी ने किया पीएम का स्वागत
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है।
12 Oct 20239:45:24 AM
पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने की पूजा
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सुबह-सुबह पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की।
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: पिथौरागढ़ से उत्तराखंड को पीएम देंगे अरबों की सौगात
पिथौरागढ़। पीएम मोदी पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के लिए अरबों की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इनमें एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क और चंपावत में 50 बेड का अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ कई बड़ी परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। नई योजनाओं में अस्पताल पुल सड़कखेल सुविधायें शामिल हैं।
12 Oct 20239:36:46 AM
PM Modi Uttarakhand Visit LIVE: पार्वती कुंड में पीएम मोदी कर रहे आरती
पिथौरागढ़। PM Modi Uttarakhand Visit LIVE…पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ के ज्योलिंकांग पहुंच गए हैं। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। उन्होंने पीएम का उत्तराखंड में स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी पार्वती कुंड पहुंचे हैं। यहां पर पीएम मोदी विधि विधान से पूजा- अर्चना कर रहे हैं।