Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

वित्त वर्ष 2023 में 7.2 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान, RBI ने जताया अनुमान


मुंबई, । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को भारत की अनुमानित विकास दर का ऐलान किया है। आरबीआई की मानें, तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी विकास दर 7.2 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी। आरबीआई ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में शहरी इलाकों से आने वाली डिमांड में इजाफा हुआ है।जबकि भारत के ग्रामीण इलाकों की डिमांड में भी सुधार हुआ है।

यूक्रेन-रूस युद्ध चिंता का विषय

चालू वित्त वर्ष 2022 की तीसरी मौद्रिक नीति तिमाही की बैठक के दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लगातार भारत के विकास दर में बढ़ोतरी का समर्थन कर रहा है। आरबीआई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की विकास दर 16.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो चौथी तिमाही तक घटकर 4 प्रतिशत रह जाएगी।