रात करीब 12 बजे लेट गए और सुबह साढ़े पांच बजे उठे
रात करीब 12 बजे लेट गए और सुबह साढ़े पांच बजे उठ गए। गुरुवार शाम को विजिलेंस की ओर से यादव को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
पुलिस की ओर से उन्हें शाम करीब सात बजे सुद्धोवाला स्थित जेल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद जेल में तमाम औपचारिकताओं के बाद उन्हें बैरक में भेज दिया गया।
जेल मैनुअल के अनुसार दिया गया खाना
रात को उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों व बंदियों को मिलने वाला खाना दिया गया। खाना खाने के बाद रात 12 बजे वह सोने की कोशिश करने लगे, लेकिन नींद न आने के कारण वह रात भर करवट बदलते रहे।
दूसरी ओर, यादव पीठ में दर्द और शारीरिक बीमारियों से ग्रसित हैं।
कोर्ट के आदेश पर यादव की सेहत का रखा जा रहा पूरा ध्यान
जेल में नियमित मेडिकल सुविधाएं मिलती रहें, इसके लिए उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जेल प्रबंधन की ओर से चिकित्सक को यादव का नियमित ध्यान रखने को कहा गया है।
साक्ष्य जुटाने में लगी रही विजिलेंस
भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस ने राम बिलास यादव को जेल तो पहुंचा दिया है, लेकिन विजिलेंस की असल परीक्षा अब शुरू हुई है। बुधवार को 13 घंटे पूछताछ के दौरान विजिलेंस उनसे कुछ नहीं उगलवा पाई, ऐसे में न्यायिक अभिरक्षा से पहले यादव का पुलिस रिमांड लेना विजिलेंस के लिए जरूरी है। इसलिए विजिलेंस रिमांड लेने के लिए भूमिका तैयार करने में जुट गई है।