हरिद्वार: व्हाट्सएप पर परिचित बन कर मैसेज भेजने के बाद हरिद्वार के जिला जज से डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के मोबाइल पर भेजा व्हाट्सएप मैसेज
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें उनके एक परिचित का नाम लेकर उनसे 10 हजार रुपये के 15 अमेजान पे ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और उसका पैसा शाम तक वापस करने की बात लिखी थी।
कुछ देर बाद खाते से निकल गए डेढ़ लाख रुपये
जिस पर अपर जिला जज ने गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया गया। कुछ देर बाद उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब हो गए। बाद में नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
परिचित ने उनको कोई मैसेज नहीं भेजा था। तब एडीजे ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।