News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Uttarakhand: फिर गर्माया मामला, 3 दिन से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी


देहरादून: : कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर एक बार फिर मामला गर्माता नजर आ रहा है। पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे बेरोजगार संघ के युवकों के साथ सोमवार को कुछ उनके स्वजन व राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे।

उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बॉबी पवार को तुरंत रिहा करने की मांग की है। वहीं जिला सत्र न्यायालय गेट पर युवा धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस उन्हें भी अब तक नहीं हटा पाई है। दूसरी और बॉबी पवार सहित 13 आरोपितों की रिहाई को लेकर एक बजे बहस होगी।