उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जिससे हड़कंप मच गया। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को रालम में उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर को एक खेत में सफलतापूर्वक उतारा गया। जानकारी के मुताबिक वह ट्रेकिंग के लिए मुनस्यारी के मिलम के लिए निकले थे।
हेलीकॉप्टर में उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी सवार थे। खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर को एक खेत में सफलतापूर्वक उतारा गया। सभी सवार सुरक्षित हैं। मुनस्यारी तहसील प्रशासन की टीम उन तक पहुंच रही है।