Latest News उत्तराखण्ड

Uttarakhand: रुद्रपुर में हंसली नदी पर बना पुल टूटा, बाढ़ के हालात,


  • सोमवार और मंगलवार को आई आपदा में सबसे ज्यादा नैनीताल जिला प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ के हताहत होने की भी खबर है। सड़क बंद होने से कई जगह लोग फंस गए हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करने वाले हैं।

रुद्रपुर: हंसली नदी पर बना पुल टूटा, बाढ़ के हालात, कई मकान क्षतिग्रस्त वहीं रुद्रपुर के पुलभट्टा क्षेत्र में हंसली नदी का पुल टूट गया है। जिससे यहां दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बैराज के दो गेट भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं हसंली नदी में एक व्यक्ति डूब गया है। जिसकी खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम लगी है। 11:46 AM, 20-Oct-2021 क्वेराला नदी पर स्थित झूला पुल का रास्ता टूटा, कई गांवों का संपर्क टूटा चंपावत जिले की ग्राम पंचायत दियूरी तोक बेलखेत में क्वेराला नदी पर स्थित झूला पुल की ओर जाने वाला रास्त टूट गया है। जिससे यहां बेलखेत सहित अन्य पांच-छह गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। 11:29 AM, 20-Oct-2021 सभी जिलाधिकारियों को राहत कोष के रूप में 10-10 करोड़ रुपये मंजूर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को राहत कोष के रूप में 10-10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। ताकि वह तत्काल सभी व्यवस्थाएं कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सड़कों से मलबा साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बचाया जा रहा है। चारधाम यात्रा भी धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। 11:16 AM, 20-Oct-2021 बुधवार को नदियों का जलस्तर हुआ कम बुधवार का हरिद्वार में गंगा का जलस्तर कम हो गया है। वहीं हल्द्वानी में काठगोदाम में और गौला बैराज में गौला नदी का जलस्तर कम हो गया है। 11:09 AM, 20-Oct-2021 हर्षिल में ट्रेकिंग दल फंसा, राहत-बचाव के लिए वायु सेना का हेलीकॉप्टर रवाना उत्तरकाशी के हर्षिल में ट्रेकिंग दल के फंसे होने की सूचना है। इस दल में सात से आठ लोग बताए जा रहे हैं। दल को सुरक्षित निकालने के लिए पंतनगर से वायु सेना का हेलीकॉप्टर एसडीआरएफ के तीन जवानों को लेकर हर्षिल के लिए रवाना हो गया है। वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आरएफसी हरवीर सिंह ने बताया की हर्षिल के पास ट्रेकिंग दल के फंसे होने की सूचना है। इसलिए हेलीकॉप्टर को हर्षिल के लिए भेजा गया है। 10:43 AM, 20-Oct-2021 उत्तरकाशी में ट्रेकर लापता, खोजबीन जारी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कुछ ट्रेकरों के लापता होने की सूचना है।