Post Views:
634
ttarakhand Weather Alert : पहाड़ी राज्य उत्तराखंड पर भी मौसम के मार की आशंंका बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को यहां भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने 18 तारीख को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 17 से 19 अक्टूूबर के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तमाम उपाय किये हैं। प्रशासन ने उत्तरकाशी जिले में 18 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं मुख्यमंत्री तीर्थयात्रियों से अगले दो-तीन दिनों के चारधाम यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया है। जो लोग पहुंच गये हैं, उनसे सुरक्षित जगहों पर रहने और किसी ट्रेकिंग या पहाड़ी इलाके में नहीं जाने की अपील की गई है।
मुख्यमंत्री धामी खुद अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।