Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वायुसेना जनवरी 2022 से करेगी अपने राफेल लड़ाकू बेड़े का अपग्रेडेशन,


  1. नई दिल्‍ली,  फ्रांस से लगभग 30 राफेल लड़ाकू विमान हासिल करने के बाद वायु सेना विशिष्ट साजो सामान और घातक हथियारों के साथ जनवरी 2022 से फ्रांसीसी मूल के इन लड़ाकू विमानों के अपने बेड़े को अपग्रेड करना शुरू करेगी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम इस वक्‍त फ्रांस में इस्ट्रेस एयरबेस पर परीक्षण किए गए विमान (tail number RB-008) के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए मौजूद है। इस विमान को साल 2016 के अनुबंध के तहत देश की जरूरतों के लिहाज से लैस किया गया है।

एक बार जब भारतीय वायु सेना इस अपग्रेडेशन को मंजूरी दे देगी तो भारतीय विमानों को और अधिक सक्षम बनाने के लिए अगले साल जनवरी से इनका अपग्रे‍डेशन शुरू किया जाएगा। इस कवायद के तहत विमानों को अत्यधिक सक्षम मिसाइलों, कम बैंड जैमर और भारतीय जरूरतों के मुताबिक उपग्रह संचार प्रणाली से लैस किया जाएगा। मालूम हो कि वायु सेना को इनमें से लगभग 30 विमान पहले ही मिल चुके हैं। तीन और राफेल विमान 7 से 8 दिसंबर को देश में पहुंचेंगे।