ऋषिकेश । Uttarakhand Crime: कोटद्वार में कापरेटिव सोसायटी लक (एलयूसीसी) के फर्जीवाड़ा मामले में मुकदमा दर्ज होने व आइडीपीएल ऋषिकेश स्थित सोसायटी कार्यालय से कई गिरफ्तारी होने से ऋषिकेश, डोईवाला सहित अन्य शाखाओं में भी एजेंट व निवेशकों को पैसा डूबने का डर सताने लगा है।
ऋषिकेश, श्यामपुर, रायवाला, छिद्दरवाला, डोईवाला में इस फर्जी सोसायटी की कई शाखाओं में 100 से ज्यादा एजेंट व हजारों की संख्या में निवेशक जुड़े हैं। इनका कुल निवेश कई करोड़ में होने का अनुमान है।
उत्तराखंड की एलयूसीसी कॉपरेटिव सोसायटी में कथित धोखाधड़ी के मामले ने हजारों निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। कोटद्वार में सोसायटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और ऋषिकेश स्थित कार्यालय से गिरफ्तारियां होने के बाद निवेशकों को अपने पैसे डूबने का डर सता रहा है। ऋषिकेश डोईवाला सहित अन्य शाखाओं में भी एजेंट और निवेशक परेशान हैं। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी इस खबर में।
सोसायटी ने किया था सहकारिता मंत्रालय से जुड़े होने का दावा
स्थानीय निवेशक ममता ने बताया कि उसने एलयूसीसी कापरेटिव सोसायटी में पैसा निवेश किया था। सोसायटी ने सहकारिता मंत्रालय से जुड़े होने का दावा किया था, इसके व्हाट्सअप पर बैनर पोस्टर भी भेजे जाते थे। इसी कारण उन्होंने सोसायटी पर विश्वास किया था। कहा कि उसे पैसा दोगुना करने की स्कीम बताई गई थी, लेकिन पैसा नहीं मिला है।