भोपाल , । वेलेंटाइन सप्ताह के जहां एक दिन पहले चाकलेट डे मनाकर रिश्तों में मिठास घोलने का प्रयास किया गया है तो वहीं चौथे दिन को टैडी डे के रूप में मनाया जा रहा है। टैडी डे अर्थात टैडी की तरह प्यारा रिश्ता और ये रिश्ता जितना नाजुक होगा प्यारा होगा उतना ही ईमानदार भी होगा। ऐसे एक-दूसरे के प्रति समर्पण होगा। अपने किसी खास के साथ रिश्ते की डोर को मजबूत करने का अवसर है वेलेंटाइन सप्ताह।
मालूम हो कि आज के युवाओं के बीच इन दिनों को लेकर पूरे साल इंतजार किया जाता है कि कब फरवरी आएगी और कब शुरू होगा ये खास दिनों को महत्व देने का सिलसिला। ऐसा मन जाता है कि हर हाल में अपनों का साथ निभाने का संदेश देता है टैडी डे। आजकल टैडी डे को लेकर शहर के बाजार में तरह-तरह के आकर्षक टैडी उपलब्ध हैं। एक छोटे टैडी से लेकर चार से पांच फीट के टैडी बाजार में हैं। जिनकी कीमत हर तरह की होती है।
जानकारी हो कि टैडी डे मनाने के पीछे एक कहानी है। 1902 के आसपास अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूवेल्ट मिसिसिपी एक दिन शिकार के लिए घर से निकले। उनके साथ सहायक होल्ट कोलीर भी थे। कोलीर ने एक भलू को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। जब थियोडोर ने घायल भालू को देखा तो भालू की मासूमियत देखकर उनका दिल पिघल गया और उन्होंने भालू की हत्या करने से मना कर दिया। यह घटना दूसरे दिन अखबारों में प्रकाशित हुई। इस खबर को देखकर एक व्यापारी ने और उसकी पत्नी ने भालू की शक्ल का एक खिलौना बनाया। जिसे टैडी नाम दिया गया। ऐसा कहा जाता है कि इसे टैडी नाम इसलिए दिया गया क्योंकि थियोडोर के घर का नाम टैडी था। तभी से टैडी डे मनाया जाता है।
कुछ जोड़े ने भी बताया कि उनकी दोस्त को टैडी बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने उसके लिए एक टैडी सरप्राइज उपहार के रूप में लिया है। जो वे उसे टैडी डे पर देने वाले हैं। इसी तरह किसी ने अपने दोस्त तो किसी ने अपनी प्रेमिका के लिए टैडी का उपहार देने की योजना बनाई है। एक प्यारा सा कपल ने कहा कि इंटरनेट पर पढ़ा है कि वेलेंटाइन पर टैडी का उपहार इसलिए देते है जिससे रिश्ते में प्यार और अपनापन बढ़े। इसलिए मैं टैडी का उपहार देने वाला हूं।