पीडीडीयू नगर (चंदौली)। अराजकतत्वों ने मंगलवार की रात गोमतीनगर से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर ब्लॉक हट केबिन और न्यू वेस्ट केबिन के बीच पत्थर फेंक दिया। हालांकि पत्थर लगने के बावजूद खिड़की के कांच नहीं टूटे और न ही कोई यात्री चोटिल हुआ। आरपीएफ व जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार की रात 22346 पटना वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना हुई। ट्रेन सवा आठ बजे के करीब पीडीडीयू जंक्शन से पहले ब्लाक हट केबिन को पार कर रही थी। इसी बीच ट्रेन के कोच संख्या सी एक के सीट संख्या 35 और 37 के बीच खिड़की पर एक बड़ा पत्थर आकर लगा। तेज आवाज से ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए।