वाराणसी, । बनारस शहर और आसपास की कई खबरों ने शुक्रवार यानी 28 अक्टूबर को चर्चा बटोरी जिनमें- सूर्य आराधना का पर्व ‘छठ’ आज से, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई, ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, कचरे को घाट से हटाया, न्यूनतम पारा 15.5 डिग्री पर आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए दोपहर तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।
Chhath Puja 2022 : नहाय खाय के साथ सूर्य आराधना का पर्व ‘छठ’ आज से, नोट कर लें संपूर्ण मुहूर्त
लोकआस्था का पर्व छठ आज शुक्रवार से शुरू हो चुका है। मंगल कामना से जुड़े लोक पर्व डाला छठ की तैयारियां सुबह से ही घरों में चल रही हैं। 29 अक्टूबर को संझवत, 30 को पहला और 31 को दूसरा अर्घ्य दिया जाना है। जबकि आज शुक्रवार को नहाय खाय से पर्व की शुरुआत हुई है। सूर्यदेव की आराधना का लोक पर्व डाला छठ (सूर्य षष्ठी) कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है। तिथि विशेष पर महिलाएं व्रत रख कर सायंकाल नदी, तालाब या जल पूरित स्थान में खड़े हो अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैैं। दीप जला कर रात्रि जागरण के साथ गीत-कथा के जरिए भगवान सूर्य की महिमा का बखान किया जाता है। पर्व 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा, लेकिन इसके विधान दो दिन पहले 28 अक्टूबर को ही नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएंगे। समापन उदित सूर्य को अर्घ्य देकर 31 अक्टूबर को होगा।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, हो चुका है गैरजमानती वारंट के बाद कुर्की का आदेश
विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश सियाराम चौरसिया की अदालत में अन्याय प्रतिकार यात्रा के मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अग्रिम जमानत अर्जी पर आज सुनवाई हो रही है। पिछले दिनों आरोपी की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी जिसपर 28 अक्तूबर की सुनवाई के लिए तिथि नियत की गई है। पिछले कई तिथि से इस मामले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती समेत 25 लोगों को गैरजमानती वारंट के बाद कुर्की का आदेश भी हो चुका है। प्रतिकार यात्रा के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने, तोड़फोड़ व आगजनी करने के मामले में आरोपियों के कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत ने इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, सतुआ बाबा, महंत बालक दास, मंडुआडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर पंकज सिंह उर्फ डब्ल्यू राय, अरुण पाठक, अजय चौबे, अमरनाथ यादव उर्फ डब्लू, असित दास समेत कई लोगों के मुकदमे में हाजिर न होने पर उन्हें फरार घोषित किया है।
Gyanvapi Masjid Case : भगवान अविमुक्तेश्वर के पूजन-अर्चन की मांग के प्रार्थना पत्र पर आज सुनवाई
वाराणसी में ज्ञानवापी प्रकरण में शुक्रवार को भी अदालत में एक प्रकरण की सुनवाई होने जा रही है। वाराणसी की अदालत में भगवान अविमुक्तेश्वर के पूजन-अर्चन की मांग के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आज दोपहर बाद होने जा रही है। इस मामले में सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट (सीनियर डिवीजन) महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में भगवान अविमुक्तेश्वर आदि की तरफ से दाखिल प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार की दोपहर सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मस्जिद के एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई के दौरान हुए सर्वे में वुजूखाने में मिले भगवान अविमुक्तेश्वर के पूजन-अर्चन की मांग के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई शुक्रवार को होने जा रही है। यह प्रार्थना पत्र दिल्ली निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता व खजुरी निवासी अजीत सिंह ने दाखिल किया है।
Chath Puja 2022 : वाराणसी में गंगा घाटों पर फैली गंदगी को किया साफ, सिल्ट सफाई कर कचरे को घाट से हटाया
भगवान शिव की नगरी में लोक आस्था के पर्व छठ पर गंगा किनारे सूर्योपासना के पूर्व गंगा घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने का क्रम सामाजिक संगठनों और प्रशासन की ओर से जारी रहा। सामाजिक संस्था नमामि गंगे की ओर से शुक्रवार की सुबह राजघाट पर गंगा तट से सिल्ट की सफाई की गई। इस दौरान श्रमदान कर सिल्ट से कचड़े को बाहर निकाला और उसे घाट से दूर फेंक कर घाटों को स्वच्छ करने का प्रयास किया गया। देश भर में शुक्रवार को नहाय खाय के साथ ही डाला छठ पर्व का शुभारंभ हो चुका है। इसी के साथ गंगा के विभिन्न घाटों पर अपने स्थानों को निर्धारित कर वेदियां बनाने का क्रम शुरू हो गया है। वाराणसी में गंगा निर्मलीकरण हेतु प्रयासरत संस्था नमामि गंगे गंगा विचार मंच के तत्वावधान में छठ पर्व के पूर्व राजघाट से पंच अग्नि अखाड़ा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
Weather Report 28 October 2022 : वाराणसी में न्यूनतम पारा 15.5 डिग्री पर, ठंड ने पसारे पूर्वांचल में पांव
उत्तर प्रदेश सहित समूचे पूर्वांचल में आसमान साफ बना हुआ है। लेकिन, अंचलों में कोहरे का दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख और भी ठंड की ओर हो सकता है। वातावरण में नमी का स्तर भी बढ़ा है। ऐसे में वातावरण में बदलाव का दौर भी हो सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसमी बदलाव शुरू हो सकती है। हालांकि, सीजन में पहली बार तापमान 15 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। गुरुवार को सीजन का पहला सबसे ठंडा दिन होने के साथ ही अब वातावरण में ठंड का असर भी घुलने लगा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी कमी आ सकती है। हालांकि, आसमान साफ होने पर ओस का दौर भी लोगों को रात में ठंड का असर करा रहा है। शुक्रवार की सुबह मौसम का रुख ठंड की ओर रहा। ठंडी हवाओं का दौर लोगों को मौसमी बदलाव का संकेत देता रहा तो दिन चढ़ने पर सूरज के गुनगुने ताप को लोग सेंकते भी नजर आए।