वाराणसी, । Varanasi Election 2022 Phase 7 Live Voting जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 लाख 29 हजार 215 मतदाता मतदान कर रहे हैं। पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच के बने 34,550 मतदाता, 26 हजार 415 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बार जिले में कुल 76 हजार 433 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 34 हजार 301 पुरुष तथा 42 हजार 101 महिला मतदाता की संख्या है। जेण्डर रेसियो भी 824 से बढकर 832 हो चुका है। जिले में वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और शिवपुर के लिए मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की आठ सीटों पर सभी की नजर है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसमें पांच सीटें पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आती हैं। इस बार यहां तीन सीटों पर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री मैदान में हैं। वहीं सिंह सिस्टर्स में प्रशांति और दिव्या ने भी मतदान की फोटो शेयर कर चर्चा बटोरी है।
वाराणसी में शाम पांच बजे तक 52.79 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिण्डरा में 53.4%, अजगरा में 52.1%, शिवपुर में 55.7%, रोहनिया में 52.6%, वाराणसी उत्तरी में 52.8%, वाराणसी दक्षिणी में 53.2, वाराणसी कैण्ट में 48.5%, सेवापुरी में 55.3% फीसद मतदान दर्ज किया गया।
वाराणसी में दोपहर तीन बजे तक 43.76 फीसद मतदान दर्ज किया गया। वहीं पिण्डरा में 46.9 फीसद, अजगरा में 44.3 फीसद, शिवपुर में 46.1 फीसद, रोहनिया में 43.3 फीसद, वाराणसी उत्तरी में 42.62 फीसद, वाराणसी दक्षिणी में 43.63 फीसद, वाराणसी कैण्ट में 40.7 फीसद, सेवापुरी में 46.2 फीसद मतदान दर्ज किया गया।
वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 33.55 फीसद मतदान पूरा हो गया। जबकि पिण्डरा में 34.2 फीसद, अजगरा में 33.78 फीसद, शिवपुर में 34.8 फीसद, रोहनिया में 34.5 फीसद, वाराणसी उत्तरी में 34.9 फीसद, वाराणसी दक्षिणी में 32.20.फीसद, वाराणसी कैण्ट में 29.6 फीसद, सेवापुरी में 35 फीसद मतदान हुआ।
वाराणसी में सुबह 11 बजे 21.19 फीसद मतदान हो चुका था। इस दौरान पिण्डरा में 22.2%, अजगरा में 23.5%, शिवपुर में 21.9%, रोहनिया में 21.9%, वाराणसी उत्तरी में 21.21%, वाराणसी दक्षिणी में 17.36%, वाराणसी कैण्ट में 18.5%, सेवापुरी में 23.06% तक मतदान हो चुका था।
वाराणसी में सुबह नौ बजे तक 8.93 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिण्डरा-9.15%, अजगरा-9.5%, शिवपुर – 10.82%, रोहनिया- 8.85%, वाराणसी उत्तरी – 8.45%, वाराणसी दक्षिणी- 7.12%, वाराणसी कैण्ट-7.5%, सेवापुरी – 10.08% तक मतदान हो चुका था।
सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान कर बाहर आते पूर्व राज्य मंत्री व सपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल
भिड़े भाजपाई : शिवपुर विधान सभा के धन्नीपुर गांव के सेन्ट जांस स्कूल के बूथ नम्बर 50 के पास भाजपा के लोहता मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्र और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि आर.पी. प्रजापति में मारपीट होने के बाद दोनों ओर से थाने में तहरीर दी गई है। धन्नीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं (लोहता मंडल अध्यक्ष व जिलापंचायत सदस्य) में पर्ची बनाने को लेकर आपस मे बहस और विवाद के बाद मामला शांत भी हो गया।