- बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का आज जन्मदिन है. वह 34 साल के हो गए हैं. लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बाद ये उनका पहला बर्थडे है. दोनों ने इस साल जनवरी के आखिरी में अलीबाग के एक मैन्शन में शादी की. लेकिन शादी से पहले हमने दोनों को कई बार एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हुए देखा है.
वरुण धवन जब पिछले लॉकडाउन में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे, तब नताशा उनके घर पर थीं. अब शादी के बाद दोनों वरुण का पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके नताशा दलाल के साथ पांच स्पेशल मूमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दोनों एक फिल्मी कपल की तरह दिखाता है.
नताशा और महिलाओं का सम्मान
वरुण धवन ने पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर अपनी लेडी लव के प्रति प्रोटेक्टिव साइड दिखाया. उन्होंने नताशा के तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें वुमेंस डे विश किया. उन्होंने अपने सफल करियर के लिए नताशा, अपनी मां और भाभी को जिम्मेदार बताया.