News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Vijaya Sankalpa Sabha: पीएम मोदी बोले- तेलंगाना की जनता बनाना चाहती है डबल इंजन की सरकार,


हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में भाजपा की विजय संकल्‍प सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि आज भाजपा देश की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी हुई है। यह हमारी पहली प्राथमिकताओं में शुमार है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास ही हमारा मंत्र है जिसके साथ भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। देश के साथ ही तेलंगाना का भी विकास भाजपा की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा- तेलंगाना की जनता सूबे में डबल इंजन की सरकार बनाना चाहती है। राज्‍य में जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तब लोगों को उनकी इच्‍छाओं आकांक्षाओं को पूरा करने का और ज्‍यादा अवसर मिलेगा। स्वच्छ भारत अभियान से तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को सम्मान का जीवन मिला है। उज्जवला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है।

पीएम मोदी ने कहा- हम इस 21वीं सदी में देश के नारी शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों में जमा धनराशि में महिलाओं की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण महिलाओं के मामले में ये आंकड़े और भी ज्यादा हैं। मातृत्व के समय पोषण से लेकर टीकाकरण की सुविधाओं को हमनें तेलंगाना के गांव गांव तक पहुंचाया है। इसी का परिणाम है कि आज बहनों बेटियों का स्वास्थ्य भी सुधर रहा है और उनके जीवन पर संकट भी कम हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो वंचित, शोषित रहे उनको भी राष्ट्रीय योजनाओं के माध्यम से हमने विकास में भागीदार बनाया है। यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी सभी को आज लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं दोनों की पूर्ति कर रही है। तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है। यही तो सबका साथ, सबका विकास है। इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास है।

पीएम मोदी ने कहा- आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना के स्नेह यहां इस मैदान में ही सिमट आया है। तेलंगाना के अलग अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आये हैं। आपके इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हूं, तेलंगाना की धरती का वंदन करता हूं। जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है। वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं।

 

पीएम मोदी ने कहा- तेलंगाना के लोग, पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है। तेलंगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली है। साल 2019 के चुनावों में तेलंगाना के लोगों ने भाजपा के पक्ष में भारी समर्थन दिया। भाजपा ने जितना समर्थन तेलंगाना में हासिल किया उसमें निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना का विकास, चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बीते 8 वर्षों में हमने हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। देशवासियों के जीवन कैसे आसान हो, विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे, इसके लिए हमनें निरंतर काम किया है।