News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब बिहार राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News Today : महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप पाटिल का बयान, कहा- मुंबई में लाउडस्पीकर पर जल्द जारी होंगे दिशा-निर्देश


नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा की जमानत रद कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। वहीं, हनुमान जयंती पर शनिवार शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोमवार को हालात सामान्य है। दिल्ली पुलिस ने हालात पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए अभी भी इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की है। इसके अलावा पूरे इलाके पर ड्रोने के जरिये भी नजर रखी जा रही है। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Hindi Breaking News Today 18th April 2022:

  • सीएम ठाकरे के घर पहुंचे गृह मंत्री दिलीप पाटिल

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा होगी।

  • सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

    सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि पर कब्जा करने की अनुमति का आदेश दिया गया था।

  • धर्म संसद पर बोले ऊना के एसपी अरिजीत सेन

    ऊना के एसपी अरिजीत सेन ने बताया कि मुबारकपूर क्षेत्र में धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमें सूचना मिली कि इस कार्यक्रम में कोई भड़काऊ भाषण दे सकता है, तो पुलिस एक्ट के तहत कार्यक्रम के आयोजक को नोटिस देकर हिदायत दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण नहीं होना चाहिए। यदि कार्यक्रम में कोई अप्रिय घटना होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

    लविव पर पांच ‘शक्तिशाली’ मिसाइल हमले किए

     

    समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के हवाले से बताया कि रूस ने पश्चिमी शहर लविव पर पांच शक्तिशाली मिसाइल हमले किए हैं।

  • महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल का बयान

     

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त के साथ राज्य के डीजीपी सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश तैयार करेंगे। अगले 1-2 दिनों में ये दिशा-निर्देश जारी होंगे।

  • सीएम नीतीश कुमार ने सुनी लोगों की समस्याएं

     

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं।

  • लाउडस्पीकर पर मुंबई के कमिश्नर बैठककर निर्णय लेंगे- दिलीप

     

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने लाउडस्पीकर विवाद पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर राज्य की पुलिस और मुंबई के कमिश्नर बैठककर निर्णय लेंगे और गाउडलाइन तय करेंगे। पुलिस (धार्मिक तनाव) ऐसी परिस्थिति को संभालने के लिए तैनात है। किसी भी तरह का तनाव न पैदा हो इसपर हम ध्यान रख रहे हैं।

  • लाउडस्पीकर विवाद पर बोले नासिक के CP दीपक पांडे

     

    नासिक के CP दीपक पांडे ने लाउडस्पीकर विवाद पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों को 3 मई तक लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है। 3 मई के बाद यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। अज़ान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी। मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाज़त नहीं होगी। इस आदेश का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।

  • लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार

     

    जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने बांदीपोरा में लश्कर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

  • पुलिस थाने में पथराव की घटना पर बोले सीएम बसवराज बोम्मई

     

    ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हमने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। जांच के बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • चौथी लहर की अभी कोई संभावना नहीं है- राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री

     

    राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि चौथी लहर की अभी कोई संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी सरकार पूरी तरह से तैयार है। हम 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर चुके हैं। हमने केंद्र सरकार से कहा है कि आप बूस्टर डोज़ भी फ्री में लगवाएं, क्योंकि आम आदमी पैसे देकर डोज़ नहीं लगवा सकता है।

  • मुंबई पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में 6 मामले किए दर्ज

     

    मुंबई पुलिस के मुताबिक, रामनवमी समारोह के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज़ किए गए हैं। मानखुर्द में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प की घटना में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग मामलों में कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • अर्जन सिंह मेमोरियल हाकी टूर्नामेंट का आयोजन

     

    चंडीगढ़ में भारतीय वायु सेना ने अर्जन सिंह मेमोरियल हाकी टूर्नामेंट का तीसरा मार्शल आयोजन किया। इस दौरान एयर मार्शल के अनंतरमन (एयर आफिसर प्रभारी,प्रशासन और AFSCB के अध्यक्ष) मौजूद रहें। उन्होंने कहा तीसरे मार्शल में हमारी टीम हिस्सा ले रही है, आशा है कि टूर्नामेंट अच्छा रहेगा।

  • श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच हुआ नई कैबिनेट का गठन

     

    श्रीलंका के राष्ट्रपति ने विरोध-प्रदर्शनों के बीच नए मंत्रिमंडल को नियुक्ति कर दिया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मंत्रिपरिषद में 17 मंत्रियों वाले एक नए मंत्रिमंडल को नियुक्त किया है।

  • शहबाज शरीफ आज करेंगे कैबिनेट का एलान

     

    पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार को अपने नए कैबिनेट का गठन कर सकते हैं। पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान की संसद ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को नए प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया है।

    शंघाई में कोरोना से हालात बिगड़े

     

    चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में कोरोना से हालात और बुरे हो गए हैं। कोरोना की नई लहर के दौरान कोविड से पहली मौत दर्ज की गई है। चीनी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।


  • सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्र की जमानत रद की

     

    सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र की जमानत रद कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है।


  • गुजरात के वडोदरा शहर दो गुटों में हुई झड़प

     

    गुजरात के वडोदरा शहर के रावपुरा इलाके में बीती रात दो वाहनों की टक्कर के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। वडोदरा शहर के पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने बताया कि इस झड़प में 3 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस शहर में गश्त कर रही है।

    सीएम ठाकरे और गृहमंत्री दिलीप करेंगे लाउडस्पीकर विवाद पर चर्चा

     

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल आज राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

  • प्रसिद्ध उड़िया संगीतकार प्रफुल्ल कर का निधन

     

    प्रसिद्ध उड़िया संगीतकार प्रफुल्ल कर का 83 वर्ष की आयु में भुवनेश्वर में उनके आवास पर कल रात निधन हो गया है।

     

  • दिल्ली में आटो और टैक्सी चालकों की हड़ताल

     

    दिल्ली में आटो और टैक्सी चालकों ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आज दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। एक टैक्सी ड्राइवर संदीप कुमार ने कहा कि सीएनजी की दरें बढ़ रही हैं। एक महीने में करीब 30-32 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। हम आज और कल हड़ताल पर हैं।

  • महाराष्ट्र गृह विभाग ने दी जानकारी

     

    महाराष्ट्र गृह विभाग ने कहा है कि राज्य में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति केवल उचित अनुमति के साथ ही दी जाएगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल आज डीजीपी के साथ बैठक कर सभी पुलिस आयुक्तों और अधिकारियों को इस पर निर्देश देंगे।

  • घटनास्थल पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

     

    क्राइम ब्रांच की एक टीम दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

  • ICMR ने दी कोरोना जांच के बारे में जानकारी

     

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 2,61,440 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक कुल 83,21,04,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

  • कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

     

    बेंगलुरू पुलिस ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य 36 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ ये मुकदमा 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास पर अवैध रूप से जमा होने पर किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 143 और 103 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

  • भारत में 24 घंटों में गई 214 लोगों की जान

     

    भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,183 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए और 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
    कुल मामले: 4,30,44,280
    सक्रिय मामले: 11,542
    कुल रिकवरी: 4,25,10,773
    कुल मौतें: 5,21,965
    कुल वैक्सीनेशन: 1,86,54,94,355,

  • यति सत्यदेवानंद सरस्वती का विवादित बयान

     

    हिमाचल प्रदेश के ऊना में यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत देती है, हिंदुओं को अपने परिवारों को मजबूत करना चाहिए। उन्हें अपने परिवार, मानवता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए।

  • मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे

     

    पंजाब के रूपनगर में बीती रात मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। अंबाला के DRM ने बताया कि मालगाड़ी रात करीब 12:30 रोपड़ थर्मल प्लांट में कोयला उतारने के बाद अंबाला की तरफ रवाना हुई जिसके बाद गुरुद्वारा भट्ठा साहिब के पास रेलवे लाइन पर सांडों के झुंड आने से मालगाड़ी पलट गई।

  • अमेठी में सड़क हादसे में 6 की मौत

     

    उत्तर प्रदेश के अमेठी में गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे सहित 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। SP दिनेश सिंह ने बताया कि सभी नसीराबाद से बारात से लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हैं।

  • नक्सली हमले में 4 पुलिसकर्मी हुए घायल

     

    छत्तीसगढ़ के IG बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के जयगुर कैंप में कल रात करीब 11 बजे नक्सली हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 2 घायल पुलिसकर्मी को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।

  • हिंसा की जांच के लिए C-ब्लाक पहुंची फोरेंसिक टीम

     

    दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जांच के लिए फोरेंसिक की एक टीम जहांगीरपुरी के C-ब्लाक पहुंची है।

  • महाराष्ट्र के अचलपुर शहर में धारा 144 लागू

     

    महाराष्ट्र के अमरावती ग्रामीण के अतिरिक्त एसपी शशिकांत सातव ने बताया कि अचलपुर शहर में बीती रात एक झंडे को लेकर 2 गुटों में विवाद हो गया। 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अचलपुर और परतवाड़ा शहर में धारा 144 लागू की गई है।

     

  • आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

     

    पीएम नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सोमवार शाम गुजरात पहुंचेंगे। दौरे के पहले दिन यानी शाम 6 बजे पीएम मोदी स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को वे बनास डेयरी संकुल में बहुद्देश्यी परियोजनाओं और जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे।

  • आज सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट फैसला

     

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र की जमानत रद करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा। अदालत ने चार अप्रैल को सभी पक्षों की बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    हुबली हिंसा में 88 लोग गिरफ्तार

     

    कर्नाटक के पुराने हुबली थाने में पथराव की घटना के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। हुबली के पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में अब तक AIMIM पार्षद के पति समेत 88 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।