नई दिल्ली, । कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप जल्द ही अपनी पैन-इंडिया मेगा वेंचर फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट से ही दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। जिसे एक लेवल और ऊपर ले जाते हुए मेकर्स ने आज चार सुपरस्टार सलमान खान, चिरंजीवी, मोहनलाल और सिम्बु से इसका हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल में टीजर लॉन्च करवाया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
शनिवार, 2 मार्च को रिलीज हुए फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ का टीजर काफी धमाकेदार है। इस 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप को ‘विक्रांत रोणा’ उर्फ द लॉर्ड ऑफ द डार्क के रूप में पेश किया गया है, जो अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करता दिख रहा है। किच्चा सुदीप के फैंस को इस फिल्म में उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा, क्योकि टीजर में सुदीप की एंटी-हीरोइक एंट्री को दर्शाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में सुमंद्र का सीन भी दिखाया गया है। जहां एक जहाज पर सुदीप अपनी एंट्री के साथ ही सबको डराते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के 3डी इफेक्ट और सुदीप के एक्शन से कहानी के दिलचस्प होने की भी झलक मिल रही है।