Latest News खेल

Virat Kohli को कभी भूलना नहीं चाहेंगे Tim Paine, जानिए क्या है वजह


  1. सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कहा है कि टीम इंडिया (Team India) के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे शख्स हैं जिन्हें वो हमेशा याद रखेंगे.

कोहली को हमेशा याद रखना चाहेंगे पेन

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, ‘कोहली के लिए मैंने हमेशा कहा है कि वह ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें आप टीम में रखना चाहेंगे. वो कॉम्पिटिटिव हैं और दुनिया के टॉप बल्लेबाज हैं. उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वह काफी अच्छे हैं. वो ऐसे हैं जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा.’

फैंस के निशाने पर आए थे पेन

टिम पेन (Tim Paine) को हाल ही में फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने कहा था कि 2020-21 टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने ऐसा माहौल बनाया था जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम को ध्यान केंद्रित करने में खलल पड़ा था और उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.