Latest News करियर बंगाल राष्ट्रीय

WBJEE : जारी हुए पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम 30 अप्रैल को


WBJEE Admit Card 2023: पश्चिम बंगाल जेईई की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने इस साल राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर के यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा WBJEE एडमिट कार्ड 2023 उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए आज यानी वीरवार, 20 अप्रैल 2023 को जारी किए गए। इसके साथ ही, बोर्ड ने हॉल टिकट डाउनलोड लिंक को भी एक्टिव कर दिया है।

WBJEE Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि WBJEEB ने WBJEE एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक को परीक्षा पोर्टल, wbjeeb.nic.in पर एक्टिव किया है। ऐसे में प्रवेश पत्र डाउनलोड करन के लिए उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर जाना होगा और फिर होम पेज पर ही एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरणों (अप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आदि) के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

WBJEE Admit Card 2023: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को

इससे पहले, एनटीए ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया था। बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा राज्य भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा दो-दो घंटों की दो पालियों में आयोजित की जानी है, जो कि सुबह 11 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी।