आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के ग्रुप बी में दो बड़े मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले मैच में श्रीलंका की भिड़ंत यूएई के साथ हो रही है। वहीं, दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ओमान के साथ भिड़ रही है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 355 रन लगाए हैं। टीम की ओर से कुशल मेंडिस ने 78 और समिरा समरविक्रमा ने 73 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, पाथुम निशांका और दिमुथ करुणारत्ने ने भी अर्धशतक जमाया।
आयरलैंड ने ओमान के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 281 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे हैं। टीम की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने सर्वाधिक 91 रन बनाए और वह नाबाद लौटे।
यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। वहीं, आयरलैंड की टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी है। यूएई के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। वहीं, आयरलैंड से पार पाना ओमान के लिए आसान नहीं होगा।