Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Weather : अगले कई दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी जमकर बारिश


नई दिल्ली, : देश की राजधानी दिल्ली (Rain in Delhi) में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों (Rain in UP) में भी बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में अगले 2-3 में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने देश के कई अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 08 अगस्त को बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि 09 से 11 अगस्त के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में 10 और 11 अगस्त को झारखंड में 08-12 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में 08 से 12 अगस्त को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 08 से 12 अगस्त के बीच असम और मेघालय में गरज के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 09 से 12 अगस्त के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का अलर्ट है।

उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 10 तारीख को उत्तराखंड में और 12 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। 8 से 12 अगस्त के दौरान दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 11 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। 12 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

 

एमपी, छत्तीसगढ़ और गुजरात में बारिश का अनुमान

आईएमडी ने 10 से 12 अगस्त के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 09 से 11 के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान है। 08 से 11 अगस्त को गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश होने का अलर्ट है। 11 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कई क्षेत्रों बारिश होने का अनुमान है।