Latest News उड़ीसा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड झारखंड नयी दिल्ली पंजाब पटना बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय

Weather : देश के इन हिस्सों में होगी जमकर बारिश, जारी हुआ अलर्ट;


नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में सोमवार (18 जुलाई) से और उत्तर पश्चिम भारत में मंगलवार (19 जुलाई) से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों के लिए महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों को भी आरेंज अलर्ट पर रखा है। साथ ही कहा कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

आइएमडी के पूर्वानुमान में नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।