भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मॉनसून के सक्रिय चरण में प्रवेश करने के साथ ही अगले 4-5 दिनों में मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना ह. दिल्ली में भी अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है तो वहीं, बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
विभाग के मुताबिक मॉनसून ट्रफ मोटे तौर पर गंगानगर और दिल्ली से होकर अभी गुजर रही है, यही वजह है कि दिल्ली में भी तेज बारिश हो सकती है. वहीं, अगले 4-5 दिनों में मध्य भारत में बहुत तेज बारिश होगी, विशेष रूप से पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.