- राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से अच्छी बारिश हो रही है. पिछले दो दिन से जारी बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी देखने को मिला. बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव भी हो गया. इसका सीधा असर ट्रैफिक कर देखने को मिला है. सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिली. बारिश जलभराव के कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इस कारण लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 सितंबर तक ऐसे ही मौसम का अनुमान जताया है. इसके अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश राजस्थान में भी लोगों को बारिश के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.
भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत कई इलाकों में गाड़ियां रेंगते हुए से दिखे. दिल्ली के लोदी गार्डेन, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया है कि बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के तमाम इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
टूटे कई रिकॉर्ड
दिल्ली में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने कल 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था. 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह 19 साल में एक दिन में सबसे अधिक हुई वर्षा है. इससे पहले वर्ष 2002 में 126.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. 1961 से 2021 तक 61 साल में यह पांचवीं बार है कि जब सितंबर में 21 घंटे में इतनी बारिश हुई. इससे अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री तक लुढ़क गया. आज भी सवेरे से दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है.
गुजरात के कुछ हिस्सों में भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के दक्षिण इलाके, सौराष्ट्र कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई. वहीं दक्षिण राजस्थान में भी बारिश की संभावना है. गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ में शुक्रवार, 3 सितंबर को भी बारिश हो सकती है. IMD ने बताया, ‘पश्चिम भारत में शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है साथ ही आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल कर्नाटक में 4-5 सितंबर को बारिश की संभावना है.’