Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

West Bengal: डेढ़ घंटे तक हाई वोल्‍टेज ड्रामा के बाद अस्पताल की आठवीं मंजिल के छज्‍जा से गिरा मानसिक रोगी, हालत गंभीर


कोलकाता, कोलकाता के मल्लिक बाजार स्थित एक निजी न्यूरोसाइंस अस्पताल की आठवीं मंजिल के छज्जा से शनिवार सुबह एक मानसिक रोगी गिर गया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल वह सुबह अस्पताल की खिड़की से निकलकर छज्जा पर पहुंच गया था। दमकल कर्मी सीढि़यों के सहारे उसे उतारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह उतरने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। बार-बार वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था। अंततः डेढ़ घंटा हाई वोल्टेज ड्रामा करने के बाद वह छज्जा से गिर गया। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उसकी हरकतों से लोग अचंभे में

पता चला है कि वह अस्पताल की खिड़की से निकलकर अस्पताल के कार्निस पहुंच गया था। दमकल कर्मी उसे उतारने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे। घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई है, जिससे यातायात व्यवस्था बड़े पैमाने पर बाधित हुई है। बार-बार वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, जो  आखिरकार घट गई । दमकल कर्मी उसे बार-बार उतरने के लिए मिन्नत कर रहे थे, लेकिन वह मान नहीं रहा था। लैडर करीब आने पर वह नाराज हो जा रहा था और वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था। इसके कारण बार-बार दमकल कर्मी लैडर को वहां से दूर ले जा रहे थे। छज्जा पर बैठकर मानसिक रोगी तरह-तरह की हरकतें कर रहा था। कभी वह खड़ा हो जा रहा था, कभी बैठ जा रहा था, कभी पांव लटका कर हिलाने लग रहा था। इस घटना से पूरा शहर अचंभे में था। घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई है। इससे यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। कोलकाता में जगह-जगह जाम लग गया है।