News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

West Bengal Election: वोटरों में भारी उत्साह, दोपहर 1 बजे तक 57 फीसदी मतदान


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। इस चरण में 4 जिलों की 43 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, टीएमसी के मंत्रियों ज्योतिप्रियो मलिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य की चुनावी किस्मत का मतदाता आज फैसला करेंगे। माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य भी चुनाव मैदान में हैं।

राज्य में आठ चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों 180 सीटों पर मतदान हो गया है। शेष सीटों पर 22 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच चुनाव होना है। राज्य में वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

बंगाल में एक बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। उत्तर दिनाजपुर में 60.45 प्रतिशथ, नदिया में 59.01 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 51.96 प्रतिशत और पूर्ब बर्धमान में 62.72 फीसदी मतदान हुआ है।

– छठवें चरण में सुबह 9.30 बजे तक 17.19 फीसदी मतदान हुआ है। उत्तर दिनाजपुर में 18.84 फीसदी, नादिया में 18.20 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 14.82 फीसदी और पश्चिम बर्धमान में 18.93 फीसदी मतदान हुआ।

– बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने नॉर्थ 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में बूथ नंबर 141 पर मतदान किया।

– बंगाल में बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने जगतडाल के बूथ नंबर 144 पर अपना वोट डाला है। सिंह के पुत्र एवं भाटपारा से पार्टी के उम्मीदवार पवन सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

– उत्तर दिनाजपुर के रायगंज से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने बूथ नंबर-134 पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में हर कोई भाग ले रहा है। कतारों को देखकर पता चलता है कि परिवर्तन के लिए वोटिंग हो रही है।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पश्चिम बंगाल के लोग नयी विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं। आज छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।’

– मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।

– छठे चरण में 43 सीटों पर वोटिंग, लोगों में भारी उत्साह