Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow: ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं लोग, गैस कंपनी के बाहर लगी लंबी कतारें


  • लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन के कमी के चलते मौत हो रही है. वहीं, राजधानी लखनऊ में हा हाहाकार मचा हुआ है. एक आक्सीजन सिलेंडर के लिये लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. लखनऊ के गढ़ी कनौरा स्थित औध ऑक्सीजन कंपनी में ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों की लंबी लंबी कतारें देखी गईं. लोग अपनी प्रियजनों को बचाने के लिये दर दर भटक रहे हैं.

अपनी बारी का इंतजार कर रहे शख्स ने बताया कि, सुबह 4-5 बजे से आया हूं. ऑक्सीजन कहीं नही मिल रहा है. सभी जगह खत्म हो चुकी है. बीते दो दिनों से बहुत दिक्कत हो रही है.

33 हजार से ज्यादा मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 33,214 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 187 मरीजों की मौत भी हो गई.