: पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आंधी में विपक्ष उड़ गया है। टीएमसी ने अब तक ग्राम पंचायत की एक हजार से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है।
मतगणना के दौरान कुछ जगहों से अशांति की भी खबरें हैं। हावड़ा जिले में मतगणना केंद्र में जबरन घुस रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने का भी मामला सामने आया है। वहीं, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के एजेंटों को मतगणना केंद्रों में घुसने नहीं देने का आरोप लगाया है। इससे पहले, आठ जुलाई को हुए चुनाव में हिंसा, बूथ कैप्चरिंग,और मतदाताओं को डराने-धमकाने की कई खबरें सामने आई थीं।
पंचायत चुनाव को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में कई लोगों के गिरफ्तार होने को लेकर ममता बनर्जी सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। आठ जुलाई को मतदान के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी।
Bengal Panchayat Election Result 2023 LIVE UPDATES:
11 July 2023
3:02:18 PM
Bengal Panchayat Election Result: ग्राम पंचायत की 6000 से अधिक सीटों पर TMC की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 3168 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 776, माकपा 605, कांग्रेस 248 और अन्य 1367 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक टीएमसी ने 6158, भाजपा ने 1155, माकपा ने 387, कांग्रेस ने 212 और अन्य ने 532 सीटों पर जीत दर्ज की है।
2:58:03 PM
West Bengal Panchayat Election Result 2023: TMC ने पांच हजार से अधिक सीटों पर दर्ज की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 3168 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 776, माकपा 605, कांग्रेस 248 और अन्य 1367 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक टीएमसी ने 5754, भाजपा ने 1155, माकपा ने 387, कांग्रेस ने 212 और अन्य ने 532 सीटों पर जीत दर्ज की है।
2:38:58 PM
Bengal Panchayat Polls Result: सुवेंदु अधिकारी ने असम के सीएम का व्यक्त किया आभार
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा का पश्चिम बंगाल के परेशान विपक्षी पार्टी कार्यकर्ताओं, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ये कार्यकर्ता बार-बार चुनाव संबंधी हिंसा का शिकार होते हैं। कृपया मेरा आभार स्वीकार करें।
2:12:11 PM
Bengal Panchayat Polls Result: BJP ने ग्राम पंचायत की 679 सीटों पर दर्ज की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 3216 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 802, माकपा 633, कांग्रेस 278 और अन्य 1455 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक टीएमसी ने 3621, भाजपा ने 679, माकपा ने 229, कांग्रेस ने 107 और अन्य ने 372 सीटों पर जीत दर्ज की है।
1:57:43 PM
Bengal Panchayat Election Result 2023: कूचबिहार में TMC उम्मीदवार ने मतपत्रों पर फेंका स्याही
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार ने मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंक दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
1:49:50 PM
Bengal Panchayat Election Result 2023: TMC ने ग्राम पंचायत की 2562 सीटों पर दर्ज की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 3339 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 839, माकपा 717, कांग्रेस 268 और अन्य 1339 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक टीएमसी ने 2562, भाजपा ने 453, माकपा ने 160, कांग्रेस ने 98 और अन्य ने 221 सीटों पर जीत दर्ज की है।
1:23:37 PM
Bengal Panchayat Election Result 2023: TMC ने ग्राम पंचायत की 1043 सीटों पर दर्ज की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 3138 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 816, माकपा 672, कांग्रेस 218 और अन्य 839 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। टीएमसी ने 1043, भाजपा ने 183, माकपा ने 46, कांग्रेस ने 38 और अन्य ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है।
1:19:59 PM
West Bengal Panchayat Election Result : पुरुलिया में टीएमसी ने बनाई बढ़त
पुरुलिया 1 ब्लॉक के सोनईजूरी ग्राम पंचायत में टीएमसी पांच, भाजपा दो और निर्दलीय चार सीटों पर आगे है। वहीं, डिमडिहा ग्राम पंचायत में टीएमसी छह, भाजपा दो और निर्दलीय एक सीट पर आगे हैं। इसेक अलावा, ब्लॉक-बी के चिपिड़ा ग्राम पंचायत में टीएमसी दो और निर्दलीय पांच सीट पर आगे हैं।
1:09:53 PM
Bengal Panchayat Polls Result: भाजपा ने ग्राम पंचायत की 96 सीटों पर दर्ज की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 2950 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 835, माकपा 640, कांग्रेस 190 और अन्य 637 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। टीएमसी ने 882, भाजपा ने 96, माकपा ने 45, कांग्रेस ने 25 और अन्य ने 122 सीटों पर जीत दर्ज की है।
12:56:25 PM
Bengal Panchayat Polls Result: ग्राम पंचायत की 882 सीटों पर TMC ने दर्ज की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक, ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 2950 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 835, माकपा 640, कांग्रेस 190 और अन्य 578 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक टीएमसी ने 882, भाजपा ने 95, माकपा ने 45, कांग्रेस ने 25 और अन्य ने 87 सीट पर जीत दर्ज की है।
12:48:38 PM
Bengal Panchayat Polls: BJP ने TMC पर बोला हमला, कहा- बंगाल में लोकतंत्र का हुआ मर्डर
बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगमणना के बीच भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के नामांकन से लेकर अब तक 45 लोगों की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का मर्डर हुआ है।
12:23:33 PM
Bengal Panchayat Election Result: TMC ने ग्राम पंचायत की 89 सीटों पर दर्ज की जीत
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 2642 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा 403, माकपा 372, कांग्रेस 81 और अन्य 259 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। टीएमसी ने 89, भाजपा ने पांच, माकपा ने तीन और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।
12:18:56 PM
चुनाव और हिंसा आज बंगाल में पर्यायवाची: भाजपा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिस भूमि से कभी वन्दे मातरम् के शब्द उपजे थे, आज उसी भूमि पर जिस प्रकार की हिंसा हो रही है वह अपने आप में अप्रत्याशित है। इससे पहले इस प्रकार की हिंसा न हमने सुनी थी और न ही देखी थी। चुनाव और हिंसा आज बंगाल में पर्यायवाची बन चुके हैं।
12:16:08 PM
भाजपा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
पंचायत बंगाल हिंसा पर भाजपा ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिस राज्य में मतगणना हो रही है वहां के लोग दूसरे राज्य में शरण ले रहे हैं।
12:04:10 PM
डायमंड हार्बर में मतगणना केंद्र पर फेंका गया बम
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देशी बम फेंका गया है। वहीं राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आज सुबह दक्षिण 24 परगना में एक मतगणना केंद्र का दौरा किया।
11:56:18 AM
WB Panchayat Election Result : पंचायत समिति में नहीं खुला भाजपा और कांग्रेस का खाता
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में पंचायत समिति की 9730 सीटों में से 261 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा, कांग्रेस और माकपा का खाता भी नहीं खुल सका।
11:55:02 AM
Bengal Panchayat Polls Result : ग्राम पंचायत की 2402 सीटों पर TMC आगे
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 2402 सीटों पर टीएमसी आगे है। उसने 10 सीटों पर जीत भी दर्ज कर ली है। वहीं, भाजपा 361, माकपा 332, कांग्रेस 76 और अन्य 240 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
11:48:25 AM
Bengal Panchayat Election Result: राज्यपाल ने झारग्राम में मतगणना केंद्र का दौरा किया
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। इस दौरान राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने झाड़ग्राम में मतगणना केंद्र का दौरा किया। इससे पहले, राज्यपाल दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित भांगड़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। राज्यपाल ने कहा कि गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
11:31:38 AM
Bengal Panchayat Election Result 2023: दक्षिण 24 परगना जिले में बमबाजी
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान फिर से कई हिस्सों में अशांति देखने को मिल रही है। कई जगहों पर विपक्षी दलों के एजेंटों को मतगणना केंद्रों में नहीं घुसने दिया जा रहा है। वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में मतगणना केंद्र के बाहर बमबाजी होने की जानकारी सामने आई है। कई जिलों में मतगणना केंद्र के पास झड़प की खबरें आई है।
11:25:55 AM
WB Panchayat Polls: बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के डर से 133 लोगों ने ली असम में शरण, सरमा का दावा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, कल पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के कारण अपनी जान के डर से 133 लोगों ने असम के धुबरी जिले में शरण मांगी। हमने उन्हें राहत शिविर में आश्रय के साथ-साथ भोजन और चिकित्सा सहायता भी प्रदान की है।
11:20:56 AM
West Bengal Panchayat Polls: मालदा में निर्दलीय उम्मीदवार पर हमला
उत्तर बंगाल में मालदा जिले के रतुआ ब्लॉक के एक नंबर चांदनमणि ग्राम पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार मो. जमालुद्दीन पर हमला होने का मामला सामने आया है। बता दें, बंगाल में पंचायत चुनाव की आज मतगणना हो रही है।
11:10:30 AM
WB Panchayat Polls Result: ग्राम पंचायत की 10 सीटों पर TMC ने दर्ज की जीत, 3058 सीटों पर बनाई बढ़त
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 3058 सीटों पर टीएमसी आगे है। उसने 10 सीटों पर जीत भी दर्ज कर ली है। वहीं, भाजपा 151, माकपा 131, कांग्रेस 19 और अन्य 123 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
11:07:59 AM
Bengal Panchayat Polls Result 2023: दक्षिण 24 परगना के बिष्णुपुर में मतगणना जारी
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। दक्षिण-24 परगना जिले के बिष्णुपुर में भी वोटों की गिनती चल रही है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
11:03:52 AM
West Bengal Panchayat Election Result: दार्जिंलिंग में भारतीय गणतांत्रिक गोरखा मोर्चा ने बनाई बढ़त
दार्जिलिंग में पंचायत चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। पर्वतीय इलाके में अनित थापा के नेतृत्व वाले भारतीय गणतांत्रिक गोरखा मोर्चा के उम्मीदवार बढ़त लिए हुए हैं। यह मोर्चा तृणमूल कांग्रेस के साथ है।
10:52:22 AM
WB Panchayat Election Result: राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट क्रैश
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट क्रैश हो गई है। संदेश में लिखा है- सेवा उपलब्ध नहीं है।
10:49:52 AM
Bengal Panchayat Election Result: जिला परिषद की 22 सीटों पर TMC ने बनाई बढ़त
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में जिला परिषद की 928 सीटों में से 22 पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा, कांग्रेस और माकपा का अभी तक खाता नहीं खुल पाया।
10:48:12 AM
Bengal Panchayat Polls Result: पंचायत समिति में अब तक नहीं खुला भाजपा-कांग्रेस का खाता
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में पंचायत समिति की 9730 सीटों में से 261 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा, कांग्रेस और माकपा का खाता भी नहीं खुल सका।
10:46:13 AM
West Bengal Panchayat Polls Result: ग्राम पंचायत की 2609 सीटों पर टीएमसी आगे
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 2609 सीटों पर टीएमसी आगे है। उसने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, भाजपा 27, माकपा पांच, कांग्रेस तीन और अन्य 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
10:36:18 AM
Bengal Panchayat Election Result: बीरभूम में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। बीरभूम में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। वीडियो एक मतगणना केंद्र का है।
10:30:48 AM
Bengal Panchayat Polls Result: जिला परिषद की 22 सीटों पर टीएमसी ने बनाई बढ़त
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में जिला परिषद की 928 सीटों में से 22 पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा, कांग्रेस और माकपा का अभी तक खाता नहीं खुल पाया।
10:28:20 AM
WB Panchayat Polls Result: पंचायत समिति की 260 सीटों पर TMC आगे, BJP-कांग्रेस का नहीं खुला खाता
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में पंचायत समिति की 9730 सीटों में से 260 सीटों पर टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा, कांग्रेस और माकपा का खाता भी नहीं खुल सका।
10:25:10 AM
West Bengal Panchayat Election Result 2023: ग्राम पंचायत की 2594 सीटों पर टीएमसी आगे
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 2594 सीटों पर टीएमसी आगे है। उसने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, भाजपा 22, माकपा पांच, कांग्रेस तीन और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
10:19:08 AM
Bengal Panchayat Polls result: दिनहाटा में टीएमसी-बीजेपी नेताओं के बीच झड़प
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। इसी दौरान कूच बिहार के दिनहाटा में स्ट्रांगरूम जल्दी खोलने को लेकर टीएमसी और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प हो गई।
10:06:16 AM
WB Panchayat Polls Result: हावड़ा में मतगणना केंद्र में जबरन घुस रहे लोगों पर लाठीचार्ज
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। वे कथित तौर पर मतगणना केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। राज्य में आज पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है।
10:03:20 AM
West Bengal Panchayat Election Result : शुरुआती रुझानों में टीएमसी 2548 सीटों पर आगे
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। टीएमसी ने शुरुआती रुझानों में भारी बढ़त बनाए हुए हैं। वह 2548 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे हैं।
10:00:26 AM
WB Panchayat Polls result: मतगणना केेंद्र के अंदर आने से मना करने पर पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्श
रायगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के अंदर पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया, जिसके विरोध में उन्होंने चुनाव आयोग के द्वारा लिए गए पहचान पत्र का कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
10:00:26 AM
WB Panchayat Polls result: मतगणना केेंद्र के अंदर आने से मना करने पर पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्श
रायगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के अंदर पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया, जिसके विरोध में उन्होंने चुनाव आयोग के द्वारा लिए गए पहचान पत्र का कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
9:56:06 AM
WB Panchayat Polls Result: हमारे एजेंटों को मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, BJP का आरोप
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि ऐसे इनपुट हैं कि कुछ मतगणना केंद्रों पर हमारी पार्टी के एजेंटों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मैं यहां बैठी हूं और मुझे जानकारी मिली है कि वे आज दोपहर तक यहां हमला कर देंगे।
9:50:16 AM
WB Panchayat Polls Result: भाजाप विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा- मुझे इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है
पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में लोगों की हत्याएं हुईं और हमारे सीएम और भाइपो, जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे कि यह शांतिपूर्ण चुनाव होगा, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में गोलीबारी हुई, बम चले और फर्जी मतदान हुआ। इसलिए, हमें इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है।
9:44:42 AM
WB Panchayat Polls Result: शुरुआती रूझानों में टीएमसी की आंधी में उड़ा विपक्ष
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में ग्राम पंचायत की 2546 सीटों पर आगे टीएमसी आगे है। वहीं, भाजपा महज 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
9:39:51 AM
WB Panchayat Polls Result: कल्याणी जिले में मतगणना जारी
बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। कल्याणी जिले में वोटों की गिनती जारी है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की साख दांव पर लगी हुई है।
9:37:18 AM
Bengal Panchayat Polls Result: टीएमसी ने राज्यसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आने से पहले टीएमसी ने राज्यसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें दो नए चेहरों को जगह दी गई है। जिन उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं, उनके नाम डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले है। इसमें समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाईक नए चेहरे हैं।
Rajya Sabha Election: ममता बनर्जी ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा, इन दो नए चेहरों को मिली जगह
9:30:29 AM
WB Panchayat Polls Result: टीएमसी ने शुरुआती रुझानों में बनाई भारी बढ़त
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। टीएमसी ने शुरुआती रुझानों में भारी बढ़त बनाए हुए हैं। वह 779 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे हैं। वहीं, कांग्रेस और माकपा का खाता भी नहीं सका है।
9:28:25 AM
Bengal Panchayat Election Result: मतगणना केंद्रों के बाहर तनाव चरम पर
बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कई केंद्रों, जैसे- हावड़ा में बगनान, पूर्वी बर्दवान में गोल्सी और दक्षिण 24 परगना में बिष्णुपुर, के बाहर तनाव व्याप्त है। विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि उनके उम्मीदवारों के एजेंटों को बूथों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।
9:26:35 AM
WB Panchayat Polls Result: कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दल
बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। कुछ इलाकों में विपक्षी दल अपने उम्मीदवारों को बूथों में प्रवेश नहीं करने देने के आरोप को लेकर सड़कें अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
9:06:58 AM
Bengal Panchayat Election Results: शुरुआती रूझानों में टीएमसी आगे
बंगाल पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 450 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
9:04:11 AM
WB Panchayat Polls: दो लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का आज होगा फैसला
बंगाल पंचाय चुनाव की मतगणना जारी है। राज्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कुल 5.67 करोड़ लोग पंचायत की 73 हजार 887 सीटों पर 2.06 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के पात्र थे।
8:46:42 AM
WB Panchayat Polls Result: बारिश के बावजूद मतगणना केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोग
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान मतगणना केंद्रों के बाहर बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। वीडियो जलपाईगुड़ी में एक मतगणना केंद्र के बाहर का है।
8:42:50 AM
WB Panchayat Polls Result: भाजपा ने पूछा- पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर चुप क्यों हैं ममता बनर्जी
बंगाल भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि पंचायत चुनाव की हिंसा में 10 जुलाई तक 44 लोग मारे गए हैं। आज भी मतगणना के दिन हमें जानकारी है कि टीएमसी कैडर बहुत हंगामा करेगा। इन मौतों पर ममता बनर्जी चुप क्यों हैं?
8:39:22 AM
Bengal Panchayat Election Result: दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक मतगणना केंद्र
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है। सबसे अधिक मतगणना केंद्र (28) दक्षिण 24 परगना जिले में हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों के साथ ही राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है।
8:35:42 AM
WB Panchayat Polls: नौ प्रतिशत सीटों पर निर्विरोध जीते प्रत्याशी
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है। पंचायत की करीब नौ प्रतिशत सीटों पर विभिन्न दल पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं, जिसमें सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे है। राज्य में कुल 339 स्थानों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है।
8:34:48 AM
Bengal Panchayat Polls Result: एक लाख 74 हजार 820 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला
बंगाल की पंचायतों पर किसका राज चलेगा, इसका फैसला आज होगा। कड़ी सुरक्षा में पंचायत की 73 हजार से अधिक सीटों के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान 1,74,820 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला होगा। इनमें ग्राम पंचायत की 63,229, पंचायत समिति की 9,730 और जिला परिषद की 928 सीटें शामिल हैं।
8:31:30 AM
WB Panchayat Polls Result: कुल 339 केंद्रों पर हो रही मतगणना
बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। कुल 339 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है।
8:28:09 AM
Bengal Panchayat Election Result: मतगणना से पहले भाजपा नेता पर हमला
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। उससे पहले, सोमवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर कूच बिहार जिले के दिनहाटा हाई सेकेंडरी स्कूल में एक मतगणना केंद्र के दौरे पर भाजपा नेता अजय रॉय पर हमला किया।
8:24:04 AM
WB Panchayat Polls Result: भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग पर पुनर्मतदान का आदेश नहीं देने का लगाया आरोप
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इससे पहले, भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) पर हजारों बूथों पर पुनर्मतदान का आदेश नहीं देने का आरोप लगाया। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख करेंगे और आठ जुलाई को मतदान के दौरान हजारों बूथों पर कथित कदाचार के बारे में अपनी पार्टी द्वारा एकत्र किए गए सबूत पेश करेंगे।
8:21:10 AM
Bengal Panchayat Polls: राज्यपाल सीवी आनंद बोस बोले- हम बंगाल को नई पीढ़ी के रहने लायक बनाएंगे
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि हम निश्चित रूप से नियंत्रण कक्ष के उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, जो राजनीतिक नियंत्रण कक्ष में बैठते हैं और मैदान पर गुंडों को मार्गदर्शन या रिमोट कंट्रोल देते हैं। यह एक संपूर्ण कार्रवाई होगी। निश्चित रूप से बहुत कड़ी कार्रवाई होगी, क्योंकि यह हिंसा नई पीढ़ी के भविष्य को प्रभावित कर रही है…हम बंगाल को नई पीढ़ी के रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाएंगे।
8:15:39 AM
WB Panchayat Election Results: राज्यपाल ने कहा- बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कहते हैं, “बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।”
8:04:17 AM
WB Panchayat Election Counting: वोटों की गिनती हुई शुरू, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात
बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।
7:58:12 AM
WB Panchayat Election Result : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद क्या बोले राज्यपाल?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि सुरंग के अंत में रोशनी होगी और भविष्य में अच्छी चीजें होंगी। उन्होंने कहा कि सबसे अंधकारमय समय भोर से ठीक पहले का होता है। सुरंग के अंत में रोशनी होगी। आज मुझे जो एकमात्र संदेश मिल सका, वह यह है कि यदि सर्दी आती है तो क्या वसंत बहुत पीछे रह सकता है? आने वाले दिनों में अच्छी चीजें होंगी।
7:51:01 AM
Bengal Panchayat Polls Violence: बीजेपी की चार सदस्यीय समिति कल करेगी राज्य का दौरा
पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाली पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी की चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति 12 जुलाई को राज्य का दौरा करेगी। आज पंचायत चुनाव की मतगणना है। इसलिए प्रतिनिधिमंडल कल राज्य का दौरा करेगा।
7:47:48 AM
WB Panchayat Polls Result: मुर्शिदाबाद में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होगी। आठ जुलाई को हुई हिंसा को देखते हुए मुर्शिदाबाद में मतगणना केंद्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वीडियो बरहामपुर गर्ल्स कॉलेज का है।
7:44:31 AM
Bengal Panchayat Election Result: कूचबिहार के दिनहाटा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम 2023 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षाबल तैनात हैं। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी। वीडियो कूचबिहार के दिनहाटा का है।
7:41:47 AM
Bengal Panchayat Polls Result: भांगर और कैनिंग जिलों का दौरा करेंगे राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन स्थिति का जायजा लेने के लिए भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे। इससे पहले, उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
7:38:39 AM
Bengal Panchayat Polls Result: मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय बल, सीसीटीवी से होगी निगरानी
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनटी सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सभी मतगणना केंद्रों में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
7:36:33 AM
WB Panchayat Election Counting: सबसे पहले ग्राम पंचायतों के लिए होगी मतगणा
बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। सबसे पहले ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी। उसके बाद जिला समितियों और जिला परिषदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी।
7:34:41 AM
Bengal Panchayat Election result: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की होगी परीक्षा
बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजों से यह संकेत मिलेगा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य में कहां खड़ी है। बता दें, 10 जुलाई को पुनर्मतदान कराने का निर्णय मतपेटी से छेड़छाड़ और हिंसा के व्यापक आरोपों के बाद लिया गया था, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई थी।