वाराणसी। भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक व अन्य पहलवानों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा- कि ये खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ कर चुके हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा- “वे सभी खिलाड़ी कुश्ती छोड़ कर राजनीति में जा रहे हैं और राजनीति कर भी रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनसे मिलने गए और उनके साथ मैट पर कुश्ती की, ये सब खिलाड़ी नहीं करता है।”
संजय सिंह ने न्यूज एजेंजी से आगे बातचीत करते हुए कहा- “ये सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। जैसा कि आपने बजरंग पूनिया के साथ देखा होगा, वह अपना आखिरी मैच 10-0 से हार गए। ये लोग जूनियर खिलाड़ी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं।
अवॉर्ड वापसी पर क्या बोले
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के अवॉर्ड लौटने के मुद्दे पर उन्होंने कहा- यह उनका निजी मामला है लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि यह जनता के पैसे और भवनाओं की वजह से वह स्टार खिलाड़ियों की सूचे में शामिल हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा- “मैं 2008 से कुश्ती का हिस्सा हूं। लगातार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा हूं। यह सभी खिलाड़ी सिर्फ मुझे इतना बता दें कि मेरा दोष क्या है।”