News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

WhatsApp से बुक करें कोरोना वैक्सीन, अभी नोट करें नंबर और जानें तरीका


  • कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में जारी है। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में निःशुक्ल कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। ताजा खबर यह है कि अब WhatsApp के जरिए भी वैक्सीन स्लॉट बुक किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि COVID19 वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। http://wa.me/919013151515 पर ‘Book Slot’ भेजकर यह काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov की इस घोषणा के मुताबिक, व्हाट्सएप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब उपयोगकर्ताओं को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपना टीका बुक करने की अनुमति देता है।

विल कैथकार्ट, व्हाट्सएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ट्विटर पर कहा कि हम स्वास्थ्य मंत्रालय और mygovindia के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि लोग व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी वैक्सीन बुक कर सकें। MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा, MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब वैक्सीन बुकिंग की प्रक्रिया में भी सहायता कर रहा है। इसके माध्यम से टीकाकरण केंद्र और स्लॉट पता लगाया जा सकता है। टीकाकरण प्रमाणपत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है। अधिकांश लोगों को व्हाट्सएप पर एआई-आधारित इंटरफेस को नेविगेट करना आसान लगता है। हम व्हाट्सएप के आभारी हैं कि उन्होंने इस चैटबॉट को इसके लिए अपडेट किया।

How to book slots via WhatsApp

MyGov कोरोना हेल्पडेस्क का नंबर 9013151515 अपने मोबाइल में जोड़ें

व्हाट्सएप पर इस नंबर पर ‘Book Slot’ लिखकर भेजें

एसएमएस के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें

व्हाट्सएप चैट में, अपनी पसंदीदा तिथि और स्थान, आधार पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें

कंफर्म करें और बुकिंग वाले दिन अपने टीकाकरण केंद्र पर जाएं।