Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

WhatsApp की वो गलतियां, जिससे जनवरी में 18.58 लाख भारतीयों के अकाउंट हुए बैन


नई दिल्ली, । वॉट्सएप (WhatsApp) ने जनवरी 2022 में 18.58 लाख भारतीय वॉट्सऐप अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग तथा अपने तंत्र के जरिए यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वाट्सएप ने मंगलवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि 18.58 लाख खातों में से ज्यादातर को कंपनी ने हानिकारक व्यवहार के आधार पर प्रतिबंधित किया है।

इस वजह से बैन हुए अकाउंट 

इंटरनेट मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा ने कहा कि उसने फेसबुक पर जनवरी 2022 के दौरान भारत में मानदंडों की 13 उल्लंघन श्रेणियों में 1.16 करोड़ से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की।

किन वजह से बैन हुए वॉट्सऐप अकाउंट 

  • वॉट्सऐप मैसेज या फिर कॉल से किसी को धमकाना
  • उत्पीड़न
  • बच्चों को खतरे में डालना
  • खतरनाक संगठन और व्यक्ति तथा यौन गतिविधियां

इसके अलावा कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि वॉट्सऐप पर किसी से अभद्र भाषा में बातची करने के अलावा किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना के मामले में कार्रवाई की गई है। साथ ही धोखाधड़ी, हिंसक और ग्राफिक सामग्री जैसी कैटेगरी में भी कार्रवाई की गई है।