Latest News खेल

WI के खिलाफ चला Ashwin का जादू, खास मामले में हरभजन को छोड़ा पीछे


नई दिल्ली, डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ भारतीय स्पिनर आर अश्विन के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी और 141 रन से मैच अपने नाम किया।

अश्विन की गेंद के आगे कोई भी कैरेबियाई गेंदबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और वेस्टइंडीज की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। अश्विन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किए। पूरे मैच में उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए, जिसके चलते उन्होंने कई बड़े रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया।

हरभजन को छोड़ा पीछे-

ऐसे में अश्विन (Ashwin) भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जी हां, अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन के कारण हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 709 विकेट हो गए हैं, जो हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से दो विकेट ज्यादा है।

इससे पहले अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में अपने करियर के 700 विकेट पूरे किए थे। अश्विन से पहले लिस्ट में केवल एकमात्र महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) का नाम है। कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय करियर के तीनों फॉर्मेट में 953 में विकेट चटकाए हैं। अश्विन अभी इस आंकड़े से काफी दूर हैं।

मुथैया मुरलीधरन हैं लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर-

इसके अलावा अगर अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की बात करें तो लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका का दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (M Muralidaran) का नाम है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने करियर के दौरान कुल 1347 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर 1001 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न (SK Warne) और तीसरे नंबर पर 975 विकेट के साथ जेम्स एंडरसन (JM Anderson) है। चौथे नंबर पर ओवर भारत के अनिल कुंबले का नाम है।