Latest News खेल

WI Vs SA: दक्षिण अफ्रीका पारी से जीत के करीब पहुंचा, वेस्टइंडीज के 6 विकेट झटकना बाकी


  1. WI Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. डिकॉक के नाबाद शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका पारी की जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है.

WI Vs SA: मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जीत के बेहद करीब पहुंच गया है. पारी से जीत दर्ज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के 6 विकेट हासिल करने हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन का स्कोर बनाया था. विंडीज अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 143 रन पीछे है.

दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाबाद शतक का अहम योगदान है. कप्तानी के बोझ से मुक्त हुए डिकॉक की नाबाद 141 रन से दक्षिण अफ्रीका की ने पहली पारी में 322 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 225 रन की बढ़त हासिल की.

दो दिनों में यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गयी. पहली पारी में मात्र 97 रन पर ऑल आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 51 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे.

डिकॉक की पारी में शामिल रहे 7 छक्के

रोस्टॉन चेज और जर्मैन ब्लेकवुड की पांचवें विकेट के लिए 31 रन की अटूट साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने चार विकेट पर 82 रन बना लिये. टीम पारी की हार से बचने के लिए अभी 143 रन और बनाने होंगे. स्टंप्स के समय चेस 21 और ब्लैकवुड 10 रन बनाकर खेल रहे थे.