नई दिल्ली, World Blood Donor Day 2022: हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बेहद खास है क्योंकि इसके माध्यम से लोगों को बताया जाता है कि कैसे रक्तदान करने से वे हज़ारों लोगों की जान बचा सकते हैं। हर दिन हज़ारों लोगों को हेल्थ के लिए या फिर जीवित रहने के लिए रक्तदान से मिले खून या खून से निकलने वाले दूसरे अवयवों की ज़रूरत पड़ती है। अमेरिकन रेड क्रॉस के अनुसार, एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
फरीदाबाद के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल में ब्लड सेंटर की हेड, डॉ. शोमा जैन ने ब्लड डोनेशन से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में बताया और कहा कि यह दिल, लिवर के साथ कैंसर के जोखिम को भी कम करता है: