Latest News साप्ताहिक स्वास्थ्य

World Hepatitis Day 2021: हेपेटाइटिस डे का इतिहास, कारण, थीम और महत्व


  1. वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. ये मौका होता है किसी के हेपेटाइटिस की स्थिति और उसके इलाज के बारे में जानने और बताने का.

दुनिया में अनेक रोग हैं जो कई तरह से लोगों को प्रभावित करते हैं, और ज्यादातर समय जब तक बहुत देर हो चुकी होती है तब तक पहचान में नहीं आते. हेपेटाइटिस ऐसा ही एक रोग है जो लिवर टिश्यू में सूजन का कारण बनता है और दुनिया भर में लाखों लोगों को जिंदगी को प्रभावित करता है. कई लोगों को संक्रमण की जानकारी नहीं होने के कारण वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. उसका उद्देश्य वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. ये मौका होता है किसी के हेपेटाइटिस की स्थिति और उसके इलाज के बारे में जानने और बताने का.

हेपेटाइटिस का कारण
हेपेटाइटिस संक्रामक बीमारियों का समूह है जो उसके कई वेरिएन्ट्स जैसे ए, बी, सी, डी और ई के नामों से जाना जाता है. हेपेटाइटिस आम तौर पर वायरल संक्रमण के कारण होता है, लेकिन उसके अलावा भी कई जोखिम फैक्टर जैसे अत्यधिक अल्कोहल का सेवन, टॉक्सिन्, कुछ दवा और खास मेडिकल स्थितियां हैं. हेपेटाइटिस ए और ई आम तौर से दूषित भोजन और पानी के सेवन की वजह से होता है. हेपेटाइटिस बी, सी और डी का कारण संक्रमित ब्लड और शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आना है. हेपेटाइटिस डी उन लोगों को प्रभावित करता है जो पहले ही हेपेटाइटिस बी से प्रभावित हैं. उसके अलावा, हेपेटाइटिस फैलने का कारण मां से बच्चे में वायरस का ट्रांसमिशन, असुरक्षित यौन संबंध, असुरक्षित सुइयों का इस्तेमाल भी है.