Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

World Press Freedom Day: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- ‘कोरोना के दौर में पत्रकार भी फ्रंटलाइन योद्धा’


  • उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने सोमवार को प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और कोरोना महामारी के दौर में भी जोखिम उठाकर आम जन तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए उनकी सराहना की.

उन्होंने कहा कि सूचना के इस दौर में मीडियाकर्मी विश्वसनीय और सही खबरें पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और गलत सूचनाओं से समाज की रक्षा कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया से जुड़े सभी बहन-भाइयों को बधाई! स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. महामारी के इस दौर में पत्रकार भी फ्रंट लाइन के योद्धा रहे हैं और उन्होंने प्रशंसनीय काम किया है’.

नायडू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘देश के पत्रकारों ने जोखिम उठाकर लोगों तक लगातार प्रामाणिक और सही जानकारी पहुंचाई है और लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने के लिए शिक्षित किया है’. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने तीन जुलाई 1993 को प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया था.