News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Wrestlers Protest: पहलवानों का समर्थन करने धरना स्थल पहुंचेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल


नई दिल्ली, । दिल्ली के जंतर मंतर पर WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह और कोच के खिलाफ प्रदर्शन पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पहलवानों के इस प्रदर्शन को अन्य एथलीट्स के साथ-साथ राजनीति नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर को धरना स्थल पर पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचेंगे। 

शाम को धरना स्थल पर पहुंचे सकते हैं केजरीवाल

बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल 3 से 4 बजे के बीच धरना स्थल पर पहलवानों से मुलाकात करने पहुंच सकते हैं। उनसे पहले कल शाम को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी पहलवानों से मिलने पहुंची थीं।

मंत्री आतिशी के साथ-साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज भी जंतर मंतर पहुंचे। दोनों ही मंत्रियों ने पहलवानों के साथ खड़े होने की बातचीत कही और नारेबाजी भी की। आतिशी ने कहा कि पूरे देश में बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं।