Latest News खेल

WTC: अगले सीजन में पॉइंटस सिस्टम में बदलाव की तैयारी में ICC


  1. आईसीसी डब्ल्यूटीसी के अगले सीजन के लिए इसके पॉइंटस सिस्टम में बड़ा बदलाव कर रही है जिसके तहत हर टीम को मैच जीतने पर बराबर अंक दिए जाएंगे. आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्योफ एलार्डिस के अनुसार, इसके बाद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि कोई टीम कितने मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं.

World Test Championship: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अगले सीजन के लिए इसके पॉइंटस सिस्टम में बदलाव करने जा रही है. आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने बताया कि, डब्ल्यूटीसी के अगले एडिशन में हर टीम को मैच जीतने पर बराबर अंक दिए जाएंगे. इस एडिशन में एक सीरीज के लिए कुल 120 पॉइंटस देने का सिस्टम रखा गया था जो अगली बार से लागू नहीं होगा. बता दें कि डब्ल्यूटीसी के इस सीजन के दौरान कोरोना के चलते कई टेस्ट सीरीज रद्द हो गई थी. जिसका असर पॉइंटस टेबल पर भी देखने को मिला.

ज्योफ एलार्डिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हमनें डब्ल्यूटीसी के इस सीजन के अंत के साथ ही पॉइंटस सिस्टम पर विचार करना शुरू कर दिया है. अगले डेढ़ महीने में इसका दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है और हम इस नए सीजन में पॉइंटस सिस्टम में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं.”

डब्ल्यूटीसी के अगले सीजन में प्रत्येक जीत पर मिलेंगे एकसमान अंक

ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “डब्ल्यूटीसी के अगले सीजन में हम हर टेस्ट मैच के लिए एक समान पॉइंटस देने का सिस्टम तय कर देंगे. इस के बाद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि कोई टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है या पांच टेस्ट मैच की. हर मैच के लिए सभी टीमों को एकसमान अंक दिए जाएंगे.” साथ ही उन्होंने कहा, “टीमों के टोटल पॉइंटस के आधार पर नहीं बल्कि उनके परसेंटेज पॉइंटस और उन्होंने कितने मैच जीते हैं इस आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी.”