Latest News खेल

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका नंबर वन, भारत है पाकिस्तान से आगे


नई दिल्ली, । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई अंक तालिका जारी कर दी गई है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले ही टेस्ट मैच में पारी और 12 रन से हराया और इस अंकतालिका में इस टेस्ट मैच तक का सारा लेखा-जोखा मौजूद है। साउथ अफ्रीका इस अंक तालिका में अब तक खेले 75 फीसदी टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करते हुए पहले नंबर पर है तो वहीं प्रोटियाज के इस वक्त तक 72 अंक हैं। वहीं इस प्वाइंट टेबल में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है जिन्होंने अभी तक 70 प्रतिशत टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि अंक की बात करें तो आस्ट्रेलिया के 84 प्वाइंट हैं। 

jagran

अंक तालिका में भारत की टीम पाकिस्तान से आगे

आइसीसी की इस अंक तालिका की बात करें तो इसमें भारतीय टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। टीम इंडिया की जीत फीसदी अब तक 52.08 का है और भारतीय टीम पाकिस्तान से आगे है। भारत ने अब तक 75 अंक अर्जित कियए हैं। पाकिस्तान की टीम पांचवें नंबर पर है और इस टीम की जीत प्रतिशत की बात करें तो ये 51.85 है जबकि बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम ने अभी तक 56 अंक हासिल किए हैं। श्रीलंंका की टीम इस वक्त भारत और पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है और 53.33 फीसदी मैच जीतकर ये टीम तीसरे नंबर पर है तो वहीं इस टीम के 64 अंक हैं।

इस अंक तालिका में कमाल की बात ये है कि इंग्लैंड की हालत वेस्टइंडीज से भी ज्यादा खराब नजर आ रही है। इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में पारी और 12 रन से हार का खमियाजा भुगतना पड़ा है और ये टीम 31.37 फीसदी मैच जीतकर सातवें स्थान पर है। इंग्लैंड के 64 अंक है जबकि वेस्टइंडीज की जीत का प्रतिशत 50 है और उसके 54 प्वाइंट हैं। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त 25.93 जीत फीसदी के साथ आठवें स्थान पर है जबकि बांग्लादेश की टीम 13.33 फीसदी मैच जीत के साथ आठवें नंबर पर है। न्यूजीलैंड के 28 अंक तो वहीं बांग्लादेश के 16 अंक हैं।