Latest News खेल

WTC Final: ICC ने मैच बदल देने वाले दो नियमों पर दी बड़ी जानकारी,


  • भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) से पहले आईसीसी ने फॉलो ऑन और डिसीजन रिव्यू सिस्टम को लेकर सफाई दी है. इसके तहत कहा गया है कि फाइनल मुकाबले में अगर पहले दिन बारिश से खेल धुल जाता है तो भी फॉलो ऑन के नियम में बदलाव नहीं होगा. इस मैच के दौरान भी यह नियम वैसे ही जारी रहेगा जैसे सामान्य टेस्ट मैचों में रहता है. यह सफाई फाइनल मैच के लिए एक एक्स्ट्रा दिन जोड़ने के फैसले के बाद आई है. दरअसल फॉलो ऑन के नियमों के अनुसार जो टीम 200 या इससे ज्यादा रन की बढ़त के साथ दूसरी टीम को पहली पारी में आउट कर देती है तो वह उसे फॉलो ऑन के लिए कह सकती है. ऐसा पांच दिन का खेल होने पर होता है. अगर तीन या चार दिन का ही मैच हो पाता है तो 150 रन की बढ़त होने पर भी फॉलो ऑन दिया जा सकता है. दो दिन के मैच में 100 रन और एक दिन के मैच में 75 रन पर फॉलो ऑन दिया जा सकता है.

अभी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक रिजर्व डे दिए जाने के चलते कंफ्यूजन हो गई. इसके तहत माना गया कि अगर पहला दिन बारिश से धुल जाता है तो भी 200 रन के बाद ही फॉलो ऑन दिया जा सकेगा क्योंकि टेस्ट में रिजर्व डे के रूप में छठा दिन है. लेकिन रिजर्व डे खेल का स्थायी हिस्सा नहीं है. वह खेल में बाधा होने पर ओवरों के नुकसान की पूर्ति के लिए है. आईसीसी के नियमों के अनुसार, जिस दिन खेल की शुरुआत होती है उसे पूरा दिन माना जाता है. फिर भले ही खेल किसी भी समय शुरू हुआ हो या जितने भी ओवर खेले गए हों.

डीआरएस में भी हुआ बदलाव

इसके साथ ही आईसीसी ने प्लेयर रिव्यू को भी विस्तार से समझाया है. इस बारे में 27 मई को पहले जानकारी दी गई थी. इसके तहत पहले किसी भी बल्लेबाज को आउट या नॉट आउट दिए जाने पर खिलाड़ी या गेंदबाजी टीम रिव्यू लेने से पहले अंपायर से कोई सवाल नहीं कर पाती थी. इसके चलते कई बार बल्लेबाज न शॉट खेला है या नहीं इसको लेकर स्पष्टता नहीं रहती थी और रिव्यू खराब होता था. मगर अब गेंदबाजी टीम का कप्तान या आउट होने वाला बल्लेबाज रिव्यू लेने से पहले अंपायर से पूछ सकता है कि क्या गेंद को खेलने का प्रयास हुआ है या नहीं. इसके बाद वे रिव्यू ले सकते हैं.