Latest News खेल

WTC Final IND vs AUS Test : रोहित शर्मा बने टॉस के बॉस, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी


नई दिल्‍ली, । भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND Vs AUS Test Day 1) के बीच लंदन के द ओवल मैदान में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023 Live) मुकाबला शुरू होगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी पैट कमिंस कर रहे हैं। कुछ देर में टॉस होगा।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों ही दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में से एक है और खिताबी भिड़ंत को देखते हुए बेहद रोमांचक मैच होने की उम्‍मीद है।

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की थी। वहीं भारतीय टीम प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची।

टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल (WTC Final 2023) में जगह बनाई। डब्‍ल्‍यूटीसी के उद्घाटन संस्‍करण के फाइनल में भारत को न्‍यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इस बार टीम इंडिया ऐसी गलती नहीं दोहराना चाहेगी।

भारतीय टीम इसके साथ ही अपने आईसीसी खिताबी सूखे को समाप्‍त भी करना चाहेगी। भारत ने 2013 में आखिरी बार आईसीसी खिताब जीता था। तब एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम आईसीसी के खिताबी सूखे को समाप्‍त करने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 (WTC Final Ind Vs Aus Playing 11)

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 (WTC India Playing 11) – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 (WTC Australia Playing 11) – डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन( एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, नाथन लियोन और स्‍कॉट बोलैंड।

  • 02:38 PM, 07 Jun 2023

    WTC Final Australia Squad- ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

    डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्‍टार्क, पैट कमिंस (कप्‍तान), नाथन लियोन और स्‍कॉट बोलैंड।

  • 02:37 PM, 07 Jun 2023

    WTC Final India Squad- भारत की प्‍लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

  • 02:35 PM, 07 Jun 2023

    IND vs AUS Live Score: पैट कमिंस ने क्‍या कहा

    ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। कमिंस ने पुष्टि कर दी है कि स्‍कॉट बोलैंड इंग्‍लैंड में अपना पहला टेस्‍ट मैच खेलेंगे।

  • 02:33 PM, 07 Jun 2023

    IND vs AUS Live: रोहित शर्मा ने क्‍या कहा

    रोहित शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान संभालेगी। रवींद्र जडेजा भारत के एकमात्र स्पिनर होंगे।

  • 02:32 PM, 07 Jun 2023

    WTC Final Live: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला किया

    भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • 02:21 PM, 07 Jun 2023

    WTC Final 2023 Live: द ओवल की पिच का हाल

    द ओवल में इस समय बादल छाए हुए हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें स्‍टेडियम के अंदर का हाल दिख रहा है।

    — Cricket Australia (@CricketAus) June 7, 2023

  • 02:15 PM, 07 Jun 2023

    IND vs AUS Live Score: द ओवल की पिच

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने पिच की फोटो शेयर की है।

    A look at the canvas for the #WTC23 Final. pic.twitter.com/kpxYPLt5Na

    — BCCI (@BCCI) June 7, 2023

  • 02:05 PM, 07 Jun 2023

    IND vs AUS WTC Final 2023: मैच को लेकर बेशुमार उत्‍साह

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक शानदार फोटो शेयर किया है।

    — BCCI (@BCCI) June 7, 2023

  • 02:02 PM, 07 Jun 2023

    WTC final 2023 Live: फैंस जोश से लबरेज

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल को लेकर फैंस में गजब का उत्‍साह देखने को मिल रहा है। स्‍टेडियम में पहुंचते हुए भारत के समर्थक।

    WTC FINAL ? #INDvsAUS Bharat Mata ki Jay ?? @ImRo45 pic.twitter.com/vhS6uh5Gso

    — rohitian.deepak (@dipupatel45) June 7, 2023

  • 01:25 PM, 07 Jun 2023

    WTC Final Live: रोहित शर्मा बनेंगे पांचवें कप्‍तान

    रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट के फाइनल में भारत की कप्‍तानी करने वाले पांचवें कप्‍तान बनेंगे। सबसे पहले कपिल देव ने कप्‍तानी करके भारत को 1983 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाया था। इसके बाद सौरव गांगुली ने तीन बार फाइनल में कप्‍तानी की। एमएस धोनी ने सबसे ज्‍यादा चार बार आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में कप्‍तानी की। विराट कोहली ने दो बार फाइनल में कप्‍तानी की। अब रोहित शर्मा फाइनल में कप्‍तानी करने वाले पांचवें भारतीय कप्‍तान बने।

  • 01:04 PM, 07 Jun 2023

    WTC Final 2023: दिनेश कार्तिक ने चुनी अपनी प्‍लेइंग 11

    भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए अपनी पसंदीदा प्‍लेइंग 11 का चयन किया है।

    I feel this will be the XI Team India will opt for

    Rohit
    Shubman
    Pujara
    Kohli
    Rahane
    Jadeja
    BHARAT
    SHARDUL
    UMESH
    Shami
    Siraj

    It’s cloudy and cold at the moment though it’s gonna get better as the day and test progresses ?#WTCFinal #INDvsAUS

    — DK (@DineshKarthik) June 7, 2023

  • 12:43 PM, 07 Jun 2023

    IND vs AUS: रोहित शर्मा का 50वां टेस्‍ट

    IND vs AUS: रोहित शर्मा का 50वां टेस्‍ट

    भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा आज अपने करियर का 50वां टेस्‍ट मैच खेलेंगे। 2019 के बाद से रोहित शर्मा के करियर में बड़ा बदलाव आया, जहां उन्‍होंने ओपनिंग करते हुए 36 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। इस दौरान उन्‍होंने 52.76 की औसत से रन बनाए।

  • 12:35 PM, 07 Jun 2023

    IND vs AUS, WTC Final 2023: कोहली को 21 रन की दरकार

    विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के ख‍िलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 या ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्‍लेबाज बन सकते हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (3630), वीवीएस लक्ष्‍मण, राहुल द्रविड़ और चेतेश्‍वर पुजारा यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

  • 12:27 PM, 07 Jun 2023

    IND vs AUS Final: मैच डे की तैयारी

    क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने एक वीडियो पोस्‍ट करके बताया कि दोनों टीमें फाइनल के लिए तैया

    Game day in London. See you tonight Aussie fans ?? #WTC23 pic.twitter.com/o2Geker4m3

    — Cricket Australia (@CricketAus) June 7, 2023

  • 12:23 PM, 07 Jun 2023

    WTC Final IND vs AUS: भारतीय टीम की तैयारियां

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। बीसीसीआई ने ट्वीट शेयर करके भारतीय खिलाड़‍ियों की तैयारी के बारे में बताया है।