Latest News खेल

ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर कायम, आस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड


  • आईसीसी टीम रैंकिंग के एनुअल अपडेट के बाद टीम इंडिया नंबर एक पर बरकरार है. भारत 121 रेटिंग के साथ टेबल में टॉप पर है. न्यूजीलैंड की टीम 120 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, इंग्लैंड 109 रेटिंग के साथ आस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

टीम इंडिया गुरुवार को जारी आईसीसी टीम रैंकिंग के एनुअल अपडेट के बाद नंबर एक पर बरकरार है. भारत 24 मैचों में 121 रेटिंग पॉइंट के साथ टेबल में टॉप पर है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड की टीम 120 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. कीवी टीम ने 18 टेस्ट से 2166 अंक हासिल किए हैं. इंग्लैंड 109 रेटिंग के साथ आस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. चौथे स्थान पर आस्ट्रेलिया (108 रेटिंग) है.

पाकिस्तान (94 रेटिंग) पांचवें, जबकि वेस्टइंडीज (84 रेटिंग) दो स्थानों की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका (80 रेटिंग) एक नंबर खिसकर सातवें और श्रीलंका (78 रेटिंग) भी एक पायदान खिसकर आठवें नंबर पर हैं. इसके बाद बांग्लादेश (46 रेटिंग) नौवें नंबर और ज़िम्बाब्वे (35 रेटिंग) 10वें नंबर पर है.