Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली बंगाल मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Weather : अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र, गुजरात में स्कूल-कॉलेज बंद


नई दिल्ली, । देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। असम के बाद गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। इन दोनों राज्यों में बारिश के कारण लोगों की जानें भी जा रही हैं। वहीं अभी भी बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही। दोनों राज्यों के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश भी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 14 तारीख को पश्चिमी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में बहुत भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। वहीं 14 और 17 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, 14 और 17 तारीख को विदर्भ में, 16 और 17 तारीख को छत्तीसगढ़ में, 14 से 16 जुलाई के दौरान ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार करना होगा।

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने ओडिशा के कई जिलों में 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज एवं 12 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कालाहंड़ी जिला में सर्वाधिक बारिश 171.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया है। विभाग ने बताया कि अत्याधिक भारी बारिश के कारण बाढ़ के साथ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है।

 इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड के गंगीय पश्चिम बंगाल के हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है।