Latest News खेल

WTC Points Table: टीम इंडिया का ‘ताज’ बरकरार, WI vs SA के बीच पहला टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद बदला प्‍वाइंट्स टेबल का हाल


नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार को दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। इसके बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की प्‍वाइंट्स टेबल जारी हुई है, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा कायम है।

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर बनी हुई है। वेस्‍टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों की स्थिति में प्‍वाइंट्स प्रतिशत में जरूर बदलाव आया, लेकिन स्‍थान में जरा भी परिवर्तन नहीं हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में इस समय सातवें स्‍थान पर है। कैरेबियाई टीम 9वें स्‍थान पर बनी हुई है। पता हो कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर काबिज है। न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्‍तान ने क्रमश: तीसरा, चौथा और पांचवां स्‍थान हासिल कर रखा है।

 

यह विडियो भी देखें

मौजूदा डब्‍ल्‍यूटीसी चक्र में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाली इंग्‍लैंड की टीम छठे स्‍थान पर काबिज है। पता हो कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज दोनों के लिए डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए क्‍वालीफाई करना बेहद मुश्किल है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्‍ट प्रोविडेंस में 16 अगस्‍त से खेला जाएगा।

डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल
पोजीशन टीम मैच खेले जीते हारे ड्रॉ अंक कटे अंक अंक प्रतिशत
1 भारत 9 6 2 1 2 74 68.52
2 ऑस्‍ट्रेलिया 12 8 3 1 10 90 62.50
3 न्‍यूजीलैंड 6 3 3 0 0 36 50.00
4 श्रीलंका 4 2 2 0 0 24 50.00
5 पाकिस्‍तान 5 2 3 0 2 22 36.66
6 इंग्‍लैंड 13 6 6 1 19 57 36.54
7 दक्षिण अफ्रीका 5 1 3 1 0 16 26.67
8 बांग्‍लादेश 4 1 3 0 0 12 25.00
9 वेस्‍टइंडीज 8 1 5 2 0 20 20.83