Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

YEIDA Plots scheme: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर घर बनाने का मौका, अथॉरिटी ने निकाली 451 प्लॉट की स्कीम


ग्रेटर नोएडा। YEIDA Plots scheme 2024 नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे यहां से देश-दुनिया में कहीं भी आना-जाना आसान हो जाएगा। ऐसे में अगर आप ग्रेटर नोएडा में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) आपको फिर मौका दे रहा है। यीडा ने तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा में 451 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है।

अगर आप नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) एक बार आपको जेवर एयरपोर्ट के पास आशियाना बनाने का मौका दे रहा है। यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने इस बार 451 आवासीय प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है। इससे पहले यमुना प्राधिकरण जुलाई में 361 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी।

सेक्टर-24 ए में निकाली गई योजना

 

प्राधिकरण ने यह नई प्लॉट योजना जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 24A में निकाली है। इस योजना में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 250 वर्गमीटर व 260 वर्गमीटर के कुल 451 प्लॉट शामिल हैं।