Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

Yogi Adityanath का दावा- गले में तख्ती डालकर रहम की भीख मांग रहे हैं अपराधी


  • योगी ने कहा कि 2017 के प्रचार के दौरान महिलाएं पूछती थीं कि क्या यूपी में कभी सुरक्षा का माहौल उत्पन्न होगा? लेकिन आज अपराधी गले में तख्ती डालकर रहम की भीख मांग रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी दलों पर अपनी सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से इन प्रयासों को विफल करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बीजेपी कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि विपक्षी दल बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि कुछ कार्य बेहद स्थानीय स्तर पर होते हैं और वहां सूचना के अभाव में कुछ विपक्षी पार्टियां उस विकास कार्य का श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे समय में बीजेपी के स्थानीय प्रवक्ता लोगों को बताएं कि वह विकास कार्य हमारी सरकार ने कराया है.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा, ”यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लागू की है, लेकिन अगर किसी ग्रामीण से पूछा जाए कि उसे यह आवास किसने दिया तो वह कहेगा कि ग्राम प्रधान ने दिया है. जिस योजना का श्रेय बीजेपी को दिया जाना चाहिये वह ग्राम प्रधान को मिल रहा है.” विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों को अधिक प्रभावशाली ढंग से जनता के सामने पेश करें. उन्होंने कहा, “संतकबीरनगर और कुशीनगर जिलों में रविवार को प्रचंड गर्मी होने के बावजूद 50,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी. कार्यक्रम देर से शुरू होने के बावजूद लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी. लोग हमें स्वीकार कर रहे हैं लेकिन हम अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में संकोच कर रहे हैं.”