लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए।उन्होंने पालतू कुत्ते रखने वालों के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जो लोग घर में लोग पालतू कुत्ता रखते हैं, कुत्तों को सड़कों पर ले जाकर गंदगी न पैदा करवाएं। जरूरत पड़ने पर उनका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कुत्ता पालने वालों के लिए अहम आदेश जारी किया है। सीएम योगी ने कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि जानवरों को रोड पर लेकर निकलते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखें।