Post Views:
503
नई दिल्ली, । सोशल वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब पर संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद कर दिया गया है। संसद टीवी की तरफ से इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। प्रेस रिलीज में संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट हैक होने का अंदेशा जताया गया है।
यूट्यूब पर सर्च करने पर ‘यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है’ लिखा मैसैज आ रहा है।
संसद टीवी ने क्या कहा?
संसद टीवी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया, ’15 फरवरी की रात 1 बजे कुछ धोखेबाजों ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल और लाइव चैनल के साथ छेड़छाड़ की है। इसके अलावा संसद टीवी का नाम ‘Ethereum’ कर दिया गया। इस क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा एक वीडियो भी लाइव किए जाने का दावा किया गया। संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम इस पर काम कर रही है।’