News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

YSR Congress का ट्विटर अकाउंट हैक,


अमरावती, । वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (YSR Congress Twitter Hacked) शनिवार को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने हैक करने के बाद अकाउंट पर क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित तस्वीरें भी डाल दी। अकाउंट को हैकर ने बोरेड एप याच क्लब (बीएवाईसी) की तस्वीरों से भर दिया, जो क्रिप्टोकरेंसी बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले एनएफटी टोकन है।